सईद नादाँ, बेगमगंज
शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में सालों से खाली पड़े प्लॉट अब परेशानी का सबक बनते जा रहे हैं । खाली प्लॉटों में कचरा डाला जा रहा है , इनमें पानी जमा हो रहा है। जिससे गंदगी तो हो ही रही है। संक्रमण की आशंका भी बनी हुई है। बारिश की वजह से खाली प्लाटों में पानी भर गया है ऐसे में आसपास रह रहे लोग मच्छर व अन्य जीव जंतुओं से परेशान हो रहे हैं । इस समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका ने सभी प्लाट मालिकों को 15 जुलाई तक पंजीयन करने की मोहलत दी थी। हालत यह है कि नगरपालिका में किसी ने भी अपना खाली प्लाट का पंजीयन नहीं कराया। मामले में अब नगरपालिका कानूनी सलाह लेकर आगे कार्रवाई करेगी । उल्लेखनीय के नपा ने खाली प्लाटों की वजह से हो रही गंदगी से निपटने के लिए खाली प्लाटों पर स्वामित्व का बोर्ड लगाने का निर्णय लिया था । ऐसा उन्होंने अपनी कार्रवाई से पहले 15 जुलाई तक खाली प्लाट का पंजीयन करने का अल्टीमेट भी प्लॉट स्वामियों को दिया था।
इसके लिए नगर पालिका ने पूरे शहर में मुनादी भी कराई थी । इसके बावजूद प्लॉट मालिकों ने अपने खाली पड़े प्लॉटों का पंजीयन नहीं कराया।
नपा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि शहर में जो भी अवैध कॉलोनियां डेवलप हुई है। उनमें जिन व्यक्तियों द्वारा प्लॉट खरीदे गए हैं उनके कई वर्षों से खाली पड़े हैं। यहां कचरा एवं गंदे पानी के कारण मच्छर तो पानप रहे हैं साथ ही अन्य जीव जंतु भी परेशानी बने हुए हैं। जिससे आसपास के रहवासियों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है ।
जैसे कि नगर की अवैध कॉलोनियों में स्टेट बैंक कॉलोनी , लक्ष्मी नगर श्याम नगर ,अयोध्या नगर कॉलोनी , बालाजीपुरम , गोल्डन कॉलोनी , न्यू सिटी कालोनी , आंनद नगर , गांधी नगर, नाग कॉलोनी , न्यू गांधी नगर कॉलोनी , पीसी नगर चकला , शिवशक्ति पुरम कॉलोनी , पारस सिटी , पक्का फाटक कॉलोनी , डीडी कॉलोनी , हनुमान बाग कॉलोनी , ऊंट छाप कॉलोनी , बाबू भाई कॉलोनी एवं वृन्दावन धाम कॉलोनी इत्यादि में कॉलोनाइजर द्वारा प्लॉटों की बिक्री तो कर दी लेकिन कॉलोनी विकसित नहीं किए जाने से अव्यवस्था फैली हुई है। यहां के वाशिंदे मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं ।
उक्त कॉलोनियों में आधे से ज्यादा प्लॉट खाली पड़े होने से समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।
नपा सीएमओ राजेंद्र शर्मा का कहना है कि प्लॉट मालिकों एवं कालोनाइजरों को पुनः नोटिस देकर सचेत किया जाएगा यदि उन्होंने व्यवस्था नहीं की तो कार्रवाई की जाएगी
फोटो - एक कॉलोनी में खाली पड़े प्लॉट पर पसरी गंदगी ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें