बेगमगंज में खाद को लेकर किसान परेशान, टोकन लेने लाइन में लगा किसान चक्कर आने से गिरा, तहसीलदार ने संभाली व्यवस्था

सईद नादाँ, बेगमगंज

              पिछले एक माह से खाद की कमी से जूझ रहे किसानों के सब्र का बांध आज उस समय टूट गया जब टोकन लेने लाइन में लगा एक किसान चक्कर खाकर गिर गया।

किसान के गिरते ही हड़कंप मच गया और खाद लेने आए करीब 200 आक्रोशित किसानों ने आवश्यकतानुसार पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने की मांग की।

हंगामें की खबर मिलते ही मौके पर तहसीलदार प्रमोद उइके पुलिसबल के साथ व्यवस्था बनाने और किसानों को समझाइश देने पहुंचें उन्होंने किसानों को शांत कराकर व्यवस्थित ढंग से खाद वितरण कराई।

किसान शौरभ शर्मा , अतुल शर्मा , क्षमाधर शर्मा , मोहन लोधी , गंधर्व लोधी , संदीप यादव , राजू यादव , महेश राजपूत , रणधीर सिंह इत्यादि ने आरोप लगाया कि कल वेयरहाउस सूचना पटल पर किसानों को आज खाद वितरण किए जाने की सूचना दी गई थी। जब आज किसान खाद लेने गोदाम पर पहुंचे तो उन्हें ये कहकर भगाने का प्रयास किया कि उनके संबंधित क्षेत्र की सोसायटी से ही उन्हें खाद मिलेगा।

 उन्होंने पन्दरभटा सोसायटी के प्रबंधक को यहीं बुला लिया है और अपने -अपने क्षेत्र के किसानों को अपने साथ ले जाकर वहीं से खाद विरतण को कहा। किसानों को अभी मात्र तीन बोरी खाद का टोकन दिया जा रहा है , जो बहुत कम है। इससे उनका क्या होगा... ?

इस बीच खाद का टोकन लेने लगी भीड़ में तब अफरातफरी मच गई जब एक किसान भीड़ में चक्कर खाकर गिर गया तो किसानों का गुस्सा ओर ज्यादा बढ़ गया।

तहसीलदार प्रमोद उइके का कहना है कि भीड़ में धक्का लगने से एक बुजुर्ग किसान गिर गए थे। जिन्हें संभालकर बैठाया गया है। प्रति किसान अभी तीन बोरी खाद दी जा रही है। पर्याप्त खाद आ गई है जो किसानों को उनके क्षेत्र की सोसायटी से उपलब्ध कराई जा रही है।

वेयरहाउस प्रबंधक आलोक राठौर ने बताया कि स्टॉक में डीएपी 125 टन ( 2500 ) उपलब्ध है। बेगमगंज गोदाम से 1500 बोरी एवं पन्दरभटा सोसायटी से 1000 बोरी का वितरण किया जा रहा है। प्रति दिन 100 टोकन देकर प्रति टोकन 3 बोरी डीएपी दी जा रही है। वहीं स्टॉक में अभी एनपीके पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं।

फोटो - बेगमगंज में खाद के लिए किसानों की उमड़ी भीड़ ।

टिप्पणियाँ