सईद नादाँ, बेगमगंज
ग्राम खिरिया निवासी 13 वर्षीय बालक पवन कुशवाहा पिता सीताराम कुशवाहा जोकि वहां से 2 किलोमीटर दूर ग्राम उमरखोह की शा. मा . शाला में कक्षा 7 वीं में अध्ययनरत है।
आज शिक्षक राजेश साहू द्वारा स्कूल की जल्दी छुट्टी कर देने के कारण वापिस अपने घर खिरिया आ रहा था।
दोनों गांव के बीच में पड़ने वाला कोलूघाट नाला पार करते समय पानी नाले के ऊपर होने के कारण में मयसाइकिल के दोपहर करीब 3 बजे बह गया। जिसका तीन घण्टे बाद शाम 6 बजे कोलूघाट के पास नाले में शव झाड़ियों में फंसा हुआ मिला।
उसके साथ खिरिया गांव से ही पढ़ने जाने वाले छात्र नीलेश कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि नाले पर पानी अधिक होने के कारण उसने पवन को मना किया था कि नाला पार मत करो लेकिन वह बोला कि पानी कम है, हम लोग साइकिल से है, निकल जाएंगे और आगे बढ़ गया बीच नाले पर पहुंचते ही उसका संतुलन बिगड़ा और उसकी साइकिल बहने लगी जिसे पकड़ने के चक्कर में वह भी पानी की तेज धार में बहकर आगे निकल गया ।हम लोग चिल्लाते रहे लेकिन देखते ही देखते वह हम लोगों की आंखों से ओझल हो गया था।
खबर मिलते ही थाना प्रभारी राजीव उइके पुलिस बल एवं रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और पानी के तेज बहाव में बह गए बालक की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी लेकिन 3 घंटे व्यतीत होने के बाद बालक का शव खोज लिया।
कोलूघाट नाला पहाड़ी नाला है जो बर्रीखुर्द से होते हुए बीना नदी में जाकर मिलता है और आज पानी ज्यादा गिरने के कारण सभी नदी नाले उफान पर हैं। जिसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम को उसे खोजने में दिक्कत हुई ।
गोताखोरों की टीम बराबर चप्पे-चप्पे पर उसकी तलाश में जुटी रही अंततः उसके शव को खोज निकाला ।
लापता छात्र की चप्पल एवं साइकिल पहले ही मिल गई थी । मृतक छात्र दो भाई है , पिता सीताराम कुशवाहा मजदूरी करता है।
अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि शिक्षक राजेश साहू को जब पता था कि वर्षा होने वाली है तो उसे जल्दी छुट्टी कर देना थी और अगर पानी आ गया था तो बच्चों के साथ जाकर नाला पार कराना था। क्योंकि आज खिरिया से तीन छात्र स्कूल आए थे। ऐसे लापरवाह शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की गई है।
थानाप्रभारी राजीव उइके ने बताया कि बच्चे का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
फोटो - बेगमगंज में छात्र की खोजबीन करते हुए रेस्क्यू टीम ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें