सईद नादाँ, बेगमगंज
नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था सेंट थॉमस कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए भोपाल ले जाते समय स्कूल के मेनगेट के ऊपर से निकली हाईटेंशन विद्युत लाइन बस की छत में फंसी , तार ऊंचे करके बमुश्किल निकाली गई बस।
बस में सवार करीब 50 स्टूडेंट्स गंभीर हादसे का शिकार होते हुए बाल -बाल बचे ।
एमपीईबी डीई पराग ने मामले को लिया गंभीरता से ओर 24 घण्टे में लाइन ऊंची करने के निर्देश दिए।
सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल के मेनगेट के ऊपर से निकली बिजली लाइन खतरे की घंटी है जो कभी भी गंभीर घटना के लिए जिम्मेदार हो सकती है।
स्कूल प्रबंधन एवं अभिभावकों द्वारा अनहोनी की आशंका के मद्देनजर बिजली अधिकारियों से हाईटेंशन विद्युत लाइन ऊंची कराए जाने की मांग की है।
घटना आज सुबह करीब 7:00 की है। जब सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल के करीब 50 स्टूडेंट का बैंड ग्रुप भोपाल जाने के लिए एक निजी बस से निकाला था लेकिन मेन गेट के ऊपर से निकली विद्युत लाइन बस के ऊपर छत में फंस गई । जिसे बमुश्किल बस के हेल्पर द्वारा तारों को ऊंचा करके बस को निकाला गया।
बच्चों का शौभाग्य कि उस समय बिजली नहीं थी वरना एक बड़ी अनहोनी को नहीं रोक सकता था ।
बस चालक का कहना है कि जब वह बस को गेट से स्कूल के अंदर लेकर गया तो उस समय लाइन फंसने जैसी कोई बात नहीं हुई लेकिन लौटते समय बस की छत विद्युत लाइन में फंस गई लेकिन गनीमत रही कि उस समय शायद बिजली गोल थी और तारों में करंट प्रवाहित नहीं हो रहा था। फंसे हुए तारों को बस के हेल्पर द्वारा ऊंची करके निकाला गया।
वही स्कूल प्रबंधन का कहना है कि कई बार बिजली अधिकारियों को इस संबंध में आवेदन भेजे जा चुके हैं लेकिन अभी तक उन पर कोई विचार नहीं होने से स्थिति जैसी की तैसी बनी हुई है ।
स्कूल के पालक -शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि अब स्कूल प्रबंधन एवं सभी अभिभावकों द्वारा कलेक्टर एवं विद्युत मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि बिजली विभाग को निर्देशित करके विद्युत लाइन को यहां से ऊंची कराई जाए ताकि स्टूडेंट सुरक्षित रह सके ।
प्राचार्या सिस्टर मरीना ने बताया कि स्कूल की बाउंड्री पर पहले यूकेलिप्टस ( नीलगिरी ) के पेड़ लगे हुए थे लेकिन उन पेड़ों से तार टच होने से कभी -कभी करंट आने लगा था तो सभी पेड़ कटवा दिए थे ओर विद्युत लाइन को ऊंची करने के लिए आवेदन दिया था। फिर भी बिजली विभाग ने तब ना तो लाइन ऊपर की ओर ना ही उसके साथ लटकती हुई केबिल जो बहुत नीचे आ गई है उसे ऊपर कराया जोकि आज भी खतरा बनी हुई है।
इस संबंध में मप्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ( मध्य क्षेत्र ) के कार्यपालन यंत्री पराग धड़बड़े का कहना है कि शिकायत आपके द्वारा अभी मिली है । गंभीर मामला है , इसलिए 24 घंटे के अंदर व्यवस्था करने के निर्देश विद्युतकर्मियों को दिए गए हैं। काम तत्काल कराया जा रहा है।
फोटो - बेगमगंज के सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल के मुख्य गेट के ऊपर बिजली लाइन में फांसी बस की छत ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें