ग्रामीण अंचल की 35 युवतियां ब्यूटीशियन के लिए हो रही प्रशिक्षित

 


सईद नादाँ, बेगमगंज

              दूरस्थ ग्रामीण अंचल में भी अब युवतियों में स्वाबलंबी बनने के साथ सौंदर्य उधोग के प्रति गहरा लगाव देखने को मिल रहा है। जिसके माध्यम से वो अपना आर्थिक साधन बनाने की दिशा में आगे बढ़ी है। आज शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण अंचल में भी युवतियों एवं महिलाओं को विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसर प्रदान किए जाने की दिशा में सरकार द्वारा उल्लेखनीय पहल की जा रही है।

मप्र आजीविका मिशन बेगमगंज के तत्वावधान में विभिन्न गांवों से ब्यूटीपार्लर का प्रशिक्षण लेने के लिए 35 युवतियों को ब्यूटीशियन ट्रेनर नेहा भार्गव विदिशा द्वारा पिछले 22 दिन से प्रशिक्षित किया जा रहा है। 

इस 35 दिवसीय प्रशिक्षण की नोडल अधिकारी श्रीमती सुनीता सोनी ने बताया कि ब्यूटीपार्लर के प्रथम प्रशिक्षण केम्प में ग्राम सुमेर , सुनेटी , पचीपुरा ,खजूरिया ब.गढ़ी ,चँदोरिया , सहका , तुलसीपार , सुल्तानगंज इत्यादि गांवों की 35 युवतियों के चयन किए जाने के बाद सौंदर्य उधोग में करियर बनाने के लिए आवश्यक ज्ञान एवं कौशल प्रदान करके उन्हें ब्यूटीशियन के सभी कार्यों में निपुणता से प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण लेने वाली युवतियों सुजाता गौर , भारती , अनिमिका , वर्षा गौर , विशाखा , सोनाक्षी दुबे , ज्योति यादव , दीक्षा रजक , प्रियंका सोनम साहू , मुश्कान लोधी इत्यादि ने बताया कि वो अपने पांव पर खड़ी होना चाहती है। आजकल ब्यूटीपार्लर से मेकअप कराए जाने का प्रचलन सभी जगह बढ़ गया है। विशेषतौर पर शादी -ब्याह , जन्मदिन या फिर कोई पार्टी अथवा अन्य कार्यक्रम के आयोजन में भाग लेने वाली बालिकाओं , युवतियों अथवा महिलाओं में सुंदर दिखने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। दूरस्थ ग्रामीण अंचल में वो घर पर ही अपने ब्यूटीपार्लर खोलकर रोजगार से लग जाएगी। इसलिए वो इतने दूर -दूर गांवों से आकर ब्यूटीशियन कोर्स कर रही है। 

जिसमें उन्होंने त्वचा एवं बालों की देखभाल , मेकअप , नेल आर्ट जैसी विभिन्न सौंदर्य सेवाओं को प्रदान करने का प्रशिक्षण लिया है कि त्वचा की देखभाल, हेयरस्टाइल एवं नाखूनों की शारीरिक रचना व देखभाल , शरीर क्रिया विज्ञान ओर उसकी सुरक्षित एवं प्रभावी देखभाल कैसे की जाए इत्यादि गुण सीखने के साथ युवतियों एवं महिलाओं को हीनभावना से कैसे बाहर निकाला जाए।

ब्यूटीपार्लर संचालन , प्रबंधन ,ग्राहक सेवा , सौंदर्य सामग्री का विपरण एवं व्यवसाय इत्यादि का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षत होने के बाद घर बैठे रोजगार मिलने को लेकर युवतियां उत्साहित दिखी।

फोटो - बेगमगंज के ग्रामीण अंचल की युवतियां ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण लेते हुए।

टिप्पणियाँ