सईद नादाँ, रायसेन
आबकारी विभिन्न द्वारा लगातार अवैध शराब पकड़ने का अभियान जारी है। आज वृत रायसेन के द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध की गई कार्रवाई में बड़ी मात्रा में शराब के साथ महिला तस्कर को हिरासत में लिया गया है।
कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा के मार्गदर्शन एवं जिला सहायक आयुक्त आबकारी दीपक अवस्थी के निर्देशानुसार, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती शहनाज कुरैशी , सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सरिता चंदेल, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती बबीता भट्ट के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक वृत रायसेन मुकेश कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक वृत बरेली राजेश विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक वृत ओबेदुल्लागंज गौरव भद्रसेन, आबकारी उपनिरीक्षक वृत बेगमगंज रविन्द्र अहिरवार ,उपनिरीक्षक सुनील कुमार मीणा की संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर वार्ड नं 12 बूढ़ागंज गैरतगंज में दबिस देकर देशी मदिरा मसाला के 330 पाव
देशी मदिरा की कुल मात्रा 59.40 बल्क लीटर एवं गोवा व्हिस्की के 170 पाव, बैगपाइपर के 37 पाव, तीन नग मैकडॉवेल no.1 की अद्धी विदेशी मदिरा। विदेशी मदिरा की कुल मात्रा 38.38 बल्क लीटर एवं देशी एवं विदेशी मदिरा की कुल मात्रा 97.78 बल्क लीटर बरामद करके महिला आरोपी सुनीता बाई पति राजाराम गौर के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) व 34(2)के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए गया है। आरोपी को जिला सत्र न्यायालय रायसेन में पेश किया गया। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 64,233/ - रूपए है।
अवैध शराब पकड़ो अभियान में आबकारी आरक्षक संतोष मर्सकोले गोविंद महावार, माजिद खान, प्रवीण अहिरवार, सत्यवान वर्मा, मनोज अहिरवार महिला आरक्षक पूजा राजपूत एवं नगर सैनिको का विशेष सहयोग रहा l
फोटो - आबकारी अमले ने पकड़ी बड़ी मात्रा में अवैध शराब
addComments
एक टिप्पणी भेजें