बेगमगंज में नशामुक्ति पर वृहद कार्यक्रम :- एक जंग नशे से


सईद नादाँ, बेगमगंज

             स्वास्थ्य पीढ़ी स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करती है , जिसके लिए आज की युवा पीढ़ी को सभी प्रकार के नशे से दूरी बनाते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करना होगा सरकार के साथ हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने विवेक का उपयोग करते हुए एक जंग नशे से भी लड़े ताकि नशे पर फतह करके मजबूत जीवन का आधार बनाकर एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में सहभागी बनें

 उक्त उद्गगार पुलिस महानिरीक्षक मिथलेश कुमार शुक्ला द्वारा बेगमगंज , गैरतगंज एवं सिलवानी सर्किल स्तरीय नशामुक्ति कार्यक्रम में वक्त करते हुए उपस्थित स्टूडेंट्स , समाजसेवियों , राजनेताओं , खिलाड़ियों , एवं नगर व ग्रामीण सुरक्षा समिति के सदस्यों को संकल्प दिलाया कि जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार का नशा ना तो स्वयं करेंगे और ना ही परिवार ,पड़ोसी, मोहल्ले एवं समाज में किसी को करने देंगे और जिन्हें नशे की लत है प्रयास करके उनका नशा छुड़वाएँगे ।

कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक मिथलेश कुमार शुक्ला , पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशांत खरे , पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुशे , एसडीओ आलोक श्रीवास्तव एवं एसडीएम सौरभ मिश्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

 कार्यक्रम की रूपरेखा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुशे ने प्रस्तुत की ।

नशे से दूरी है जरूरी थीम पर विभिन्न कार्यक्रमों मंचित हुए ।जिनमें प्रमुखता से पत्रकार शरद शर्मा द्वारा बनाई गई लघु फ़िल्म " अनदेखा सच ' प्रदर्शित किए जाने पर निर्माता निर्देशक शरद शर्मा एवं कैमरामैन भरत पटेल , कलाकारों में अंकुर श्रीवास्तव , आरक्षक राहुल मिश्रा इत्यादि एवं शा.कन्या हायर सेकंडरी स्कूल सिलवानी की छात्राओं को नुक्कड़ नाटक , सीएम राइज स्कूल एवं एचपी पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स को निबंध एवं एचपी पब्लिक स्कूल रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता में सेंट थॉमस कान्वेंट स्कूल , सीएम स्कूल के स्टूडेंट्स को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 लोकगीत स्व-रचित बिहारी अहिरवार , नितेश व्यास , प्रदीप शून्य ने कविता पाठ किया। शॉर्ट फिल्म प्रदर्शन , एक प्रयास ग्रुप के डॉ. जितेंद सिंह तोमर ने गीत , सिलवानी शा. कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं ने ' गुटके से कैंसर ' थीम पर नुक्कड़ नाटक की सराहनीय प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम को पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशांत खरे , पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे ने भी अपने संबोधन में कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों , आयोजकों एवं सहयोगियों की प्रशंसा के साथ नशा मुक्त समाज बनाने के लिए युवाओं , स्टूडेंट्स एवं रिश्तेदारों , पड़ोसियों एवं मोहल्लेवासियों को केसर की जड़ गुटका , गांजा , अफीम , हीरोइन ,एमडी पाउडर जो जीवन को बर्बाद करते हुए उसे छुड़वाने के लिए प्रेरित करने के साथ संकल्प दिलाएं कि वो सदैव दूर रहेंगे और अपनी पीढ़ियों को भी दूर रखेंगे।

आभार प्रदर्शन एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव एवं संचालन शिक्षाविद प्रदीप सोनी शून्य ने किया।

अंत में अतिथियों द्वारा सभी को नशामुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई गई और प्रतिभागियों एवं स्टूडेंट्स के साथ फोटोसेशन हुआ।

फोटो - बेगमगंज में नशे से दूरी है जरूरी कार्यक्रम का ।

टिप्पणियाँ