पॉवर योग पर श्रृंखला में एरोबिक्स पर भी दिया विशेष प्रशिक्षण

इंदौर। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए अभिनन्दन कार्यक्रम 7 से 15 फरवरी तक आयोजित होना है जिसमें विभिन्न विधाएं प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई है इस कार्यक्रम के प्रमुख डॉक्टर सुनील नरवरिया है एवं डॉक्टर स्वाति बारचे , डॉक्टर आरके सिंह एवम संजय दुबे डॉक्टर एचएल खपड़िया के सहयोग से यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है इसका नेतृत्व डॉक्टर के एन पाठक सर के मार्गदर्शन में हो रहा है जो कि महाविद्यालय के अधिष्ठाता है । नंदन कार्यक्रम में पॉवर योग पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसी श्रंखला में एरोबिक्स पर भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक रजनी खेतान द्वारा। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के उन्नयन और चहुमुखी विकास के लिए म्यूजिक के साथ एरोबिक्स एक्सरसाइज कराई गई जिसमें विद्यर्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ स्वाति बारचे ने किया , प्रशिक्षक रजनी खेतान का स्वागत डॉ आर के सिंह ने किया , आभार प्रदर्शन डॉ सुनील नरवरिया ने किया।

टिप्पणियाँ