गायत्री महायज्ञ समिति द्वारा 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक भव्य आयोजन

 


*समाज एवं राष्ट्र के लिए हमें कुछ करना चाहिए* -प्रकाश आर्य

महू, गायत्री महायज्ञ समिति महू के संयोजक प्रकाश आर्य द्वारा प्रेस वार्ता ली जाकर बताया गया कि अपने लिए अपने परिवार के लिए अपन सब करते हैं यह आयोजन समाज एवं राष्ट्र के लिए किया जा रहा है धर्म व्यक्ति से लेकर विश्व तक सबको संयमित संगठित रखता है सुख शांति आत्मविश्वास प्रदान करता है धर्म का प्रचार कुछ समय से बढ़ गया है किंतु दिखता नहीं है इसलिए इस आयोजन होना आवश्यक है 

कार्यक्रम प्रभारी राधेश्याम बियानी एवं मंत्री रामलाल प्रजापति द्वारा बताया गया कि 2001 से 2 वर्ष में एक बार यह आयोजन किया जाता है और यह इस बार 12 वा आयोजन इस वर्ष किया जा रहा है कार्यक्रम के संबंध में बताया गया कार्यक्रम 23 दिसंबर से 27 दिसंबर 2023 तक रामबाग उत्तम गार्डन महू पर रखा गया है 23 दिसंबर को शोभा यात्रा प्रातः 8:00 बजे शोभा यात्रा आर्य समाज लुनियापुरा महू से प्रारंभ होगी साथ ही 24 से 27 दिसंबर तक प्रतिदिन 8:30 बजे से 12:00 बजे तक यज्ञ भजन एवं प्रवचन प्रतिदिन रखे गए हैं

 वहीं 23 से 26 दिसंबर तक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया है जिसमें योगेंद्र जी यांज्ञाक, आचार्य वागिश शर्मा, के उद्बोधन रखे गए हैं

 आयोजन में आमंत्रित अतिथि सुश्री उषा ठाकुर विधायक, डॉ डी.के. तनेजा इंदौर, इंद्रप्रकाश जी गांधी शिवपुरी, अतुल वर्मा भोपाल, मानसिंह यादव चंबल, वेद प्रकाश शर्मा पूर्व आईजी को बुलाया गया है

यज्ञ के यजमानों के लिए कहा गया, है कि पति पत्नी या अकेले यज्ञ में बैठने के इच्छुक व्यक्ति अपना नाम लिखवा दें

यह भी अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उपस्थित होकर इस ज्ञान कुंभ के आयोजन में अध्यात्म समाज और राष्ट्र पर वेद की क्या संदेश है सुनने का शुअवसर सौभाग्य से प्राप्त होता है उसका लाभ ले 

प्रेस वार्ता आर्य समाज लुनियापुरा महू पर रखी गई थी जिसमें आर एस गौतम भी उपस्थित थे

टिप्पणियाँ