भावना गोहिल ने प्राथमिक अध्यापक के पद पर नियुक्ति पाकर अपनी प्राथमिक शिक्षिका का किया सम्मान


यशवंत जैन, चंद्रशेखर आजाद नगर| नवीन शिक्षक भर्ती में चयनित भावना रमणलाल गोहिल, ग्राम-बोरकुंडिया ने अपनी प्रांरभिक शिक्षा को याद कर ग्राम-बरझर स्थित न्यू आदर्श विद्या मंदिर पहुंचकर अपनी प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षिका तथा विद्यालय संचालिका वीणा गुप्ता का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया| 

स्कूली बच्चों के बीच भावना रमणलाल गोहिल ने अपनी शिक्षिका का सम्मान करते हुवे कहा कि 20 वर्ष पूर्व ग्राम बरझर जैसी छोटी-सी जगह में न्यूनतम शुल्क पर शिक्षिका वीणा गुप्ता ने हमें जो प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा दी उसी के परिणाम स्वरूप मैं स्वयं नवीन भर्ती में चयनित होकर आज शिक्षक के पद पर अपने विद्यालय में पवित्र शिक्षा देने काम कर रही हूं| स्वयं प्रेरित होकर मैं अपनी प्राथमिक शिक्षिका का सम्मान कर अपने आपको गौरांवित महसूस कर रही हूं| संस्था संचालक वीणा गुप्ता,संस्था प्रधान गौरव गुप्ता ने भावना गोहिल की भावना का सम्मान करते हुवे विद्यालय की पूर्व छात्रा का आभार व्यक्त किया|

गौरवतलब हैं कि इसी विद्यालय से प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा पूर्ण करने वाले कई विद्यार्थी वर्तमान में एमबीबीएस,इंजिनियर,शिक्षक सहित कई उच्च पदों पर कार्य कर रहे हैं| 

फोटो|

1- ग्राम बरझर के न्यू आदर्श विद्या मंदिर की पूर्व छात्रा भावना गोहिल शिक्षक बनने पर अपनी शिक्षिका वीणा गुप्ता का सम्मान करते हुवे|

टिप्पणियाँ