*ग़दर 2 फेम सनी देओल ने महू में फहराया तिरंगा*



*इंदौर, 15 अगस्त 2023।* पूरे देश में 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर, बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल, महू स्थित इन्फेंट्री संग्रहालय में ध्वजारोहण किया। देश के पहले इन्फेंट्री संग्रहालय में आयोजित होने वाले समारोह में सेना के अधिकारी, उनके परिवार, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सरकारी अधिकारी व आमजान उपस्थित रहे।



*इस बारे में जानकारी देते हुए सनी देओल ने कहा* "महू के इन्फेंट्री संग्रहालय में तिरंगा फहराना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। महू मिलेट्री बेस कैम्प है, यह पूरा शहर ही सेना और सेना से जुड़े लोगों को समर्पित है। यहाँ आकर मैं हमेशा ही भावुक हो जाता हूँ, मेरे लिए गर्व की बात है कि मैंने उन लोगों के बीच ध्वजारोहण किया जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दिया।"  


*ग़दर 2 को लेकर हैं चर्चा में*

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी फिल्म 'गदर 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 20 साल सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर इस कहानी को देखने के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार, उनका यह इंतजार सफल रहा और 11 अगस्त को सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई, फिल्म के शोज हाउसफुल चल रहे हैं। तारा सिंह का आइकॉनिक किरदार दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
इस विधानसभा चुनाव में जयस नहीं चाहता बाहरी उम्मीदवार, 25000 युवाओं ने चुनाव के लिए कसी कमर
चित्र
नई व्यवस्था : ~ नपा में अब एकल खिड़की से लिए जाएंगे सभी आवेदन, एसडीएम के दौरे के बाद व्यवस्थाओं में बदलाव, कैमरे लग रहे हैं शाखाओं के बाहर चस्पा हुई लगने वाले शुल्क की जानकारी
चित्र
FRIENDS AND FRIENDSHIP ---- Mrs Usha Pandey
चित्र
महू की सामाजिक संस्थाओं ने गांव पहुंच कर 200 बच्चों संग मनाई सार्थक दीपावली
चित्र
एक साल में लिवर डोनेशन से रजत पदक तक आचार्या वेदिका ने दी समाज को नई दिशा, माँ बेटियों की ऐतिहासिक उपलब्धि कलारीपायट्टु कप में स्वर्ण और रजत की चमक
चित्र