आशीष यादव, धार
बड़े निकायों की तर्ज पर अब धार नगरपालिका में भी एकल खिड़की व्यवस्था लागू की जा रही है । इसको लेकर काम शुरु हो गया है । नगरपालिका का आवक - जावक कक्ष को नपा गेट के बाहर स्थानांतरित किया जा रहा है । यहीं से एकल खिड़की की व्यवस्था संचालित की जाएगी । अब काम के लिए आवेदकों को अलग - अलग शाखाओं में नहीं जाना पड़ेगा । इस एकल खिड़की व्यवस्था से आवेदक अपने आवेदन जमा करेंगे । इस तरह की नई व्यवस्थाओं को एसडीएम दीपाश्री गुप्ता के दौरे के बाद दिए गए निर्देशों के पालन के तहत सीएमओ निशिकांत शुक्ला के निर्देश पर किया जा रहा है । शनिवार को अवकाश होने के बावजूद नई व्यवस्था को लागू करने के लिए कर्मचारी कार्य में जुटे नजर आए ।
एकल खिड़की से मिलेंगे प्रमाण पत्र
नगरपालिका में लोक कार्य से संबंधित सभी शाखाएं अलग - अलग कक्षों में संचालित होती थी । इसमें कुछ शाखाएं परिसर के बाहर भी संचालित की जाती थी । इसके कारण आवेदकों को परेशान होना पड़ता था । वहीं भीड़ की स्थिति भी बनी रहती थी । एकल खिड़की व्यवस्था में जन्म - मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन , नामांतरण आवेदन सहित प्रमाण पत्र संबंधित सभी आवेदन एवं समस्याओं को लेकर आए आवेदन सहित सभी प्रकार के आवेदन लिए जाएंगे । इसके अतिरिक्त प्रमाण पत्र तैयार होने की समयावधि पर सिंगल विंडो से ही प्रमाण पत्र दिए जाएंगे । इससे दो तरह का फायदा होगा । लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा वहीं काम के नाम पर पैसे लेने जैसे आरोप- खंडन जैसे विवादों से भी बचा जाएगा ।
शुल्क- दस्तावेज सूची लगी
सीएमओ श्री शुक्ला ने शुल्क देय वाले कार्यों से संबंधित समस्त शाखाओं के बाहर बड़े - बड़े फ्लैक्स लगाकर शुल्क और लगने वाले दस्तावेज की जानकारी चस्पा करवाई है । यहां से आवेदक दस्तावेजों और शुल्क की जानकारी लेकर आवेदन सिंगल विंडो कर सकेंगे । एकल खिड़की से ही शुल्क भी जमा किया जाएगा । इस तरह शुल्क लेने की व्यवस्था का भी केन्द्रीयकरण सिंगल विंडो में कर दिया गया है ।
कैमरे लगाने की कवायद
नगरपालिका में सालों पहले सीसी टीवी कैमरे भवन प्रांगण में लगवाए गए थे । कैमरे लगने के कुछ समय बाद ही सभी बंद हो गए थे । इसके बाद से कई सालों से कैमरे नहीं लगे हैं । एसडीएम दीपाश्री गुप्ता ने कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए थे । इसके पालन में एजेंसियों के माध्यम से कैमरे लगाने की कवायद भी जल्द शुरु होने वाली है । होने वाली है । कुल मिलाकर नगरपालिका में लगने वाले आक्षेपों को बंद करने के लिए इस तरह की व्यवस्था हो रही है । इससे कक्षों में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने वाले लोगों की भी निगरानी होगी । वहीं कर्मचारी सहित आवेदकों के व्यवस्था - संवाद एवं कार्य स्थल पर आने संबंधी सभी प्रकार का डाटा निकाय अधिकारियों के पास मौजूद रहेगा ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें