नई व्यवस्था : ~ नपा में अब एकल खिड़की से लिए जाएंगे सभी आवेदन, एसडीएम के दौरे के बाद व्यवस्थाओं में बदलाव, कैमरे लग रहे हैं शाखाओं के बाहर चस्पा हुई लगने वाले शुल्क की जानकारी

आशीष यादव, धार 

बड़े निकायों की तर्ज पर अब धार नगरपालिका में भी एकल खिड़की व्यवस्था लागू की जा रही है । इसको लेकर काम शुरु हो गया है । नगरपालिका का आवक - जावक कक्ष को नपा गेट के बाहर स्थानांतरित किया जा रहा है । यहीं से एकल खिड़की की व्यवस्था संचालित की जाएगी । अब काम के लिए आवेदकों को अलग - अलग शाखाओं में नहीं जाना पड़ेगा । इस एकल खिड़की व्यवस्था से आवेदक अपने आवेदन जमा करेंगे । इस तरह की नई व्यवस्थाओं को एसडीएम दीपाश्री गुप्ता के दौरे के बाद दिए गए निर्देशों के पालन के तहत सीएमओ निशिकांत शुक्ला के निर्देश पर किया जा रहा है । शनिवार को अवकाश होने के बावजूद नई व्यवस्था को लागू करने के लिए कर्मचारी कार्य में जुटे नजर आए ।


एकल खिड़की से मिलेंगे प्रमाण पत्र 

नगरपालिका में लोक कार्य से संबंधित सभी शाखाएं अलग - अलग कक्षों में संचालित होती थी । इसमें कुछ शाखाएं परिसर के बाहर भी संचालित की जाती थी । इसके कारण आवेदकों को परेशान होना पड़ता था । वहीं भीड़ की स्थिति भी बनी रहती थी । एकल खिड़की व्यवस्था में जन्म - मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन , नामांतरण आवेदन सहित प्रमाण पत्र संबंधित सभी आवेदन एवं समस्याओं को लेकर आए आवेदन सहित सभी प्रकार के आवेदन लिए जाएंगे । इसके अतिरिक्त प्रमाण पत्र तैयार होने की समयावधि पर सिंगल विंडो से ही प्रमाण पत्र दिए जाएंगे । इससे दो तरह का फायदा होगा । लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा वहीं काम के नाम पर पैसे लेने जैसे आरोप- खंडन जैसे विवादों से भी बचा जाएगा । 


शुल्क- दस्तावेज सूची लगी 

सीएमओ श्री शुक्ला ने शुल्क देय वाले कार्यों से संबंधित समस्त शाखाओं के बाहर बड़े - बड़े फ्लैक्स लगाकर शुल्क और लगने वाले दस्तावेज की जानकारी चस्पा करवाई है । यहां से आवेदक दस्तावेजों और शुल्क की जानकारी लेकर आवेदन सिंगल विंडो कर सकेंगे । एकल खिड़की से ही शुल्क भी जमा किया जाएगा । इस तरह शुल्क लेने की व्यवस्था का भी केन्द्रीयकरण सिंगल विंडो में कर दिया गया है । 


कैमरे लगाने की कवायद 

नगरपालिका में सालों पहले सीसी टीवी कैमरे भवन प्रांगण में लगवाए गए थे । कैमरे लगने के कुछ समय बाद ही सभी बंद हो गए थे । इसके बाद से कई सालों से कैमरे नहीं लगे हैं । एसडीएम दीपाश्री गुप्ता ने कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए थे । इसके पालन में एजेंसियों के माध्यम से कैमरे लगाने की कवायद भी जल्द शुरु होने वाली है । होने वाली है । कुल मिलाकर नगरपालिका में लगने वाले आक्षेपों को बंद करने के लिए इस तरह की व्यवस्था हो रही है । इससे कक्षों में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने वाले लोगों की भी निगरानी होगी । वहीं कर्मचारी सहित आवेदकों के व्यवस्था - संवाद एवं कार्य स्थल पर आने संबंधी सभी प्रकार का डाटा निकाय अधिकारियों के पास मौजूद रहेगा । 




टिप्पणियाँ