खबर का असर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा जनरेटर, मरीजों को मिलेगा लाभ

 



अशोक जैन, उमरबन

उमरबन मुख्यालय के समीप करोड़ों रुपए की लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पर्याप्त स्टाफ मरीजों के उपचार के लिए उपकरण के साथ-साथ बिजली गुल हो जाने के बाद इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण समाचार प्रकाशित करने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया एवं समाचार लगने के 1 दिन बाद शनिवार को बीएमओ डॉ कुलदीप नाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जनरेटर की व्यवस्था करने के बाद अब मरीजों को उपचार के दौरान रात्रि के समय किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं उठाना पड़ेगी। ज्ञात रहे कि राज्य सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी अस्पताल में जनरेटर या इनवर्टर की व्यवस्था नहीं होने से रात्रि के समय कर्मचारियों को उपचार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इधर बारिश का दौर प्रारंभ हो गया ऐसी स्थिति में बिजली गुल हो जाने के कारण रात्रि में अस्पताल परिसर में कोई व्यवस्था नहीं थी। अब जनरेटर की व्यवस्था हो जाने के बाद मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

टिप्पणियाँ