सईद नादां, रायसेन
जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर बेगमगंज के सिविल अस्पताल में आज रविवार को एक प्रसूता ने बिना हाथों वाली बच्ची को जन्म दिया। जिसे देखने के लिए परिजनों समेत स्वास्थकर्मियों की भीड़ लग गई।
सीबीएमओ डॉ. नितिन सिंह तोमर ने बताया कि आज ग्राम देवलापुर निवासी एक मजदूर अरबाज खां पिता मोहब्बत खां की पत्नी रोशनी की पहली डिलिवरी होने थी। गांव की आशा कार्यकर्ता के माध्यम से उसे लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
आज दोपहर में प्रसूता रोशनी ने एक खूबसूरत बेटी को जन्म दिया लेकिन दुर्भाग्य से उसके दोनों हाथ नही हैं। कांधे से ही हाथ नहीं होने पर जब वो बड़ी होगी तो उसे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जच्चाबच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
बिना हाथों वाली बच्ची को देखने वालों का तांता लग गया । सभी उसको दयालु नजरों से देखते हुए , उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ आशीर्वाद दे रहे हैं।
फोटो - बेगमगंज सिविल अस्पताल में बिना हाथों वाली बच्ची का जन्म हुआ ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें