तेंदुए ने किसान पर किया हमला, पालतू कुत्ते ने बचाई जान

 


सईद नादां, रायसेन

जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर सांची रोड स्थित परमेश्वर गांव में एक किसान अर्जुन सिंह लोधी 50 वर्ष सुबह करीब 6:00 बजे अपने घर से सामने वाली पहाड़ी पर शोंचक्रिया के लिए गया था कि तभी एक तेंदुए ने अचानक उन पर हमला कर दिया।

 उन्होंने चिल्लाकर अपने पालतू कुत्ते को बुलाया, मालिक की आवाज सुनकर कुत्ता उनके पास दौड़ता हुआ पहुंचा और अपने मालिक की जान खतरे में देखकर तेंदुए पर झपट पड़ा । कुत्ते के द्वारा किए गए हमले से घबराकर तेंदुए अर्जुन सिंह को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया ।

 गंभीर रूप से घायल अर्जुन सिंह लोधी के गले में तेंदुए के दांतों के गहरे घाव हो गए हैं ओर कंधे व पीठ पर नाखूनों के गहरे घाव है। जिन्हें परिजनों द्वारा जिला मुख्यालय लाकर जिला अस्पताल में भर्ती गया है ।

 क्षेत्र में उस वफादार कुत्ते की चारों ओर प्रशंसा हो रही है । जिसने आज अपने मालिक की तेंदुए से जान बचाई ।


ज्ञात हो पिछले एक माह से इस क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट बना हुआ है । जो पालतू गाय , बेल एवं बकरियों को अपना शिकार बना चुका है । आज पहली बार उसने किसी इंसान पर हमला किया है।

तेंदुए के मुनवेंट की सूचना वन विभाग को ग्रामीणजनों द्वारा पूर्व में दे दी गई थी लेकिन उसको पकड़ने के लिए अभी तक ठोस कदम नहीं उठाए जाने से ग्रामीणों की जान को खतरा पैदा हो गया है।

 डीएफओ प्रतिभा शुक्ला ने बताया कि जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम को लगाया गया है। तेंदुए को पकड़वाकर वन विहार भेजा जाएगा।

पूर्व में इस क्षेत्र में बाघ का आतंक था , जिसे पन्ना अभ्यारण से आई टीम ने पकड़ा था। अब पुनः जंगली जानवर में तेंदुए का आतंक हो गया है।

फोटो - तेंदुए के हमले से घायल हुए अर्जुन सिंह लोधी का



टिप्पणियाँ