सईद नादां, रायसेन
जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर बेग़मगंज तहसील के ग्राम भुरेरु निवासी एक 25 वर्षीय युवक की अपने भाई की ससुराल में किसी लड़की से प्रेम प्रसंग के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । जैसीनगर पुलिस ने कंदेला गांव के पास से उनकी सड़ी-गली लाश बरामद करके सागर के मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराकर मृतक युवक का शव आज रविवार को परिजनों को सौंप दिया।जिसका आज शाम 4 बजे भूरेरु में अंतिम संस्कार किया गया।
जैसीनगर थानाप्रभारी शशिकांत गूजर ने बताया कि बीती शनिवार की रात कंदेला गांव के पास गांव के कुछ लोगों ने एक क्षतविक्षत शव पड़ा हुआ देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा बनाकर अज्ञात शव को कब्जे में लेकर आसपास के थानों में इसकी सूचना दी, तो पता चला कि 23 जून को बेग़मगंज थाने में ग्राम भुरेरु निवासी तारा चंद्र कुशवाहा ने अपने 25 वर्षीय पुत्र भरत कुशवाहा के गुम होने की सूचना दी थी कि उनका पुत्र दो दिन पहले काम करने के लिए पूना जाने का कहकर घर से निकला था लेकिन वहां उनके रिश्तेदारों ने बताया है कि वो पूना नहीं पहुंचा।
जैसीनगर पुलिस ने भुरेरु निवासी ताराचंद कुशवाहा से संपर्क करके उन्हें एवं मृतक के बड़े भाई को शव की पहचान के लिए बुलाया तब उन्होंने कपड़ों एवं हाथ की अंगूठी से पहचान करते हुए बताया कि शव भरत कुशवाहा का है। पुलिस ने मामला दर्जकर विवेचना में लिया है।
मृतक के रिश्ते के भाई ओमप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि उसकी ससुराल घटना स्थल वाले गांव कंदेला में ही है। उसके भाई भरत का वहां आना- जाना था ओर कंदेला में ही किसी लड़की से प्रेमप्रसंग चल रहा था। जिससे उन्हें आशंका है कि हो सकता है , हत्या का कारण वो ही हो ।
टीआई गूजर का कहना है कि पुलिस हरेक बिंदुओं पर गहनता से पड़ताल कर रही है। युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई सीघ्र ही इस पर से पर्दा उठ जाएगा। पुलिस कई लोगों से पूंछतांछ कर रही है। मृतक का आज शाम 4 बजे भुरेरु में अंतिम संस्कार किया गया।
फाइल फोटो - मृतक भरत कुशवाहा भुरेरु ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें