आगामी त्योहार, यातायात व्यवस्थाओ को लेकर कुल 11 पॉइंट को लेकर चर्चा में सकल व्यापारी ओर थाना प्रभारी,तहसीलदार के बीच बैठक में प्रस्ताव रखे

 


यशवंत जैन, चंद्रशेखर आज़ाद नगर 

चन्द्रशेखर आज़ाद नगर के नवीन थाना प्रभारी विक्रम धार्वे ने थाना परिसर में सकल व्यापारी संघ कीबैठक बुला कर आगामी त्योहारों को लेकर सभी व्यापारियों से अपनी अपनी दुकानों के सामने कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया । बैठक में चन्द्रशेखर आज़ाद नगर तहसीलदार जितेन्द्रसिंह तोमर, सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नितिन शाह, सचिव निर्मल जायसवाल, संरक्षक मनीष शुक्ला, पत्रकार एव मीडिया प्रभारी यशवंत जैन सहित सकल व्यापारी की उपस्तिथि में नगर में सार्वजनिक स्थल पर कैमरे लगाने, यातायात समस्याओ को लेकर , ट्रैफिक पुलिस , स्पीड ब्रेकर , नगर की सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण किये जाने जैसे कुल 11 पॉइंट पर चर्चा कर समाधान हेतु बैठक में सुझाव लिए गए साथ ही समस्त व्यापारियों को तहसीलदार तोमर एव थाना प्रभारी धार्वे ने आश्वस्त किया कि बैठक में दिए गए कुछ सुझावों का समाधान शीघ्र ही किया जाएगा साथ ही शीघ्र ही नगर में सार्वजनिक स्थानो पर निगरानी हेतु कैमरों की व्यवस्था को लेकर समस्त विभागों से सुझाव बैठक में लिए जा कर इसकी प्रक्रिया की जाएगी, नगर में स्पीड ब्रेकर को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की जाएगी, पुलिसबल की कमी के चलते दो ट्रैफिक कर्मी की व्यवस्था के लिए भी एस पी साहब से चर्चा कर व्यवस्था की जाएगी । सकल व्यापारियों ने शांति समिति की बैठक में सूचना नही होने और नवीन नाम जोड़ने का भी बैठक में निवेदन किया।इस पर तहसीलदार तोमर ने थाना प्रभारी धार्वे को आगामी शांति समिति की बैठक में सभी को सूचना देने व नवीन नाम जोड़ने के लिए कहा।

फ़ोटो 01 चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में थाना परिसर में बैठक में शामिल व्यापारी थाना प्रभारी, तहसीलदार 

टिप्पणियाँ