महू तहसील के कोदरिया गांव की सरदार पटेल कालोनी में स्व श्रीमती कौशल्या देवी की पुण्यतिथि पर भजन संध्या और फाग उत्सव का आयोजन किया गया। ग्राम की सरपंच अनुराधा जोशी और भाजपा नेता अरुण जोशी इस अत्यंत मनमोहक कार्यक्रम के आयोजक थे।
भजनों की धुनों पर स्त्री-पुरुष थिरकते नजर आए और सबने भक्ति रस मे डूब कर भरपुर आनंद लिया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें