मुमुक्षुओं का जैन श्री संघ महिदपुर रोड द्वारा किया बहुमान, आलोक यात्रा समिति द्वारा भी जैन श्री संघ एवं परिषद परिवार का किया बहुमान

 


यशवंत जैन 

साधना करने से ही व्यक्ति बनता है सच्चा साधक~ मुनि श्री अमृत सुंदर जी म,सा

महिदपुर रोड श्री राजेंद्र श्री ज्ञान मंदिर में सोमवार को आलोक यात्रा को लेकर पधारे परम पूज्य अमृत सुंदर जी म,सा ने धर्मसभा को जिनवाणी का श्रवण कराते हुए कहा कि सच्चा साधक वही है जो साधना के मार्ग पर आगे बढ़े व्यक्ति साधना से ही साधक बन सकता है हमें मन को एकाग्र चित करना है तो वह साधना के माध्यम से ही संभव हो सकता है हमें परमात्मा से जोड़ने का कार्य भी साधना ही करती है इस अवसर पर मुमुक्षु दीक्षार्थी विकास चोपड़ा, एवं अंजलि राखेचा महिदपुर का बहुमान महिदपुर रोड जैन श्री संघ द्वारा किया गया साथ ही आलोक यात्रा समिति द्वारा महिदपुर रोड जैन श्री संघ अध्यक्ष अजय चोरड़िया, नवयुवक परिषद अध्यक्ष अरविंद बरडिया महिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कोचर बहु परिषद मे उषा बरडिया तरुण परिषद अध्यक्ष नमन चोरड़िया का बहुमान आलोक यात्रा समिति के सदस्यों द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रभावना का लाभ रमेश चंद्र अमित कुमार अंकेश कुमार कोचर परिवार एवं सा धार्मिक भक्ति का लाभ सुनील कुमार शुभम कुमार मूणत परिवार द्वारा लिया गया आलोक यात्रा यहां से उन्हेल नगर की ओर प्रस्थान करेगी। रात्रि में भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया जिसमें नागदा से पधारे गायक कलाकारों द्वारा सु मधुर भजन विरती धरनो वेश प्यारो प्यारो लागे , जब कोई नहीं आता मेरे दादा आते है आदि भजनों पर उपस्थित समाज जनों ने भाव विभोर होकर नृत्य करते हुए भजनों का आनंद लिया उक्त कार्यक्रमों में जैन श्री संघ,समाज के वरिष्ठ महानुभाव नवयुवक महिला बहू तरुण बालिका परिषद ने उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी।





टिप्पणियाँ