उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में पुरस्कार वितरण के साथ वार्षिकोत्सव संपन्न

 यशवंत जैन 



उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में दी रंगारंग प्रस्तुतियां 

 चंद्रशेखर आजाद नगर| वार्षिक उत्सव आयोजन के तहत नगर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी |आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए विगत एक सप्ताह से विद्यालय में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा साहित्यिक,सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी की गई थीसाहित्यिक,सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया| जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया|

विद्यालय में पहले दिन साहित्यिक कार्यक्रमों के तहत सुगम संगीत,प्रश्न मंच एवं तात्कालिक भाषण, विज्ञान प्रदर्शनी रंगोली,मेहंदी,थाली सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| आयोजन के पहले दिन कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार जितेंद्रसिंह तोमर,बीईओ विनोद कुमार कोरी,पीटीए अध्यक्ष सुरेशचंद्र माहेश्वरी द्वारा किया गया| दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति,आदिवासी लोक नृत्य,पैरोडी गानों पर एकल,युगल व सामूहिक नृत्य व हास्यास्पद नाटकों का भी मंचन किया|




सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर वन विभाग संचालक मंडल के अध्यक्ष,केबिनेट राज्यमंत्री सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक माधवसिंह डावर,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष वकील सिंह ठकराला,नगर पंचायत उपाध्यक्ष नारायण लाल अरोड़ा,मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य कबू भूरिया,सरपंच नरसी भूरिया ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया | कार्यक्रम के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निर्मला डावर विशेष अतिथि एसडीएम देवकीनंदन सिंह द्वारा विद्यार्थियों को भरपूर उत्साह भरे माहौल में पुरस्कार वितरण किया गया | इस अवसर पर पूर्व पार्षद चंद्रकांता बैरागी, पत्रकार यंशवंत जैन,सहित उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह, सहित विद्यालयीन स्टाफ एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे|

कार्यक्रम के शुभ अवसर पर वन विकास संचालक मंडल के अध्यक्ष, राज्यमंत्री माधवसिंह डावर में कहा कि विद्यार्थियों के लिए वर्ष में मुख्य परीक्षा के अतिरिक्त अपनी शारीरिक,मानसिक प्रतिभा दिखाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी एक ऐसी परीक्षा जहां पर विद्यार्थियों को अपने प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता हैं| विद्यार्थियों को चाहिए कि वार्षिक उत्सव के पश्चात वे अपनी परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं| अध्यक्ष डावर ने प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह की मांग पर आगामी सत्र से पहले विद्यालय में अतिरिक्त आठ कक्ष उपलब्ध कराने कि घोषणा की| वार्षिकोत्सव के आयोजन में नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर,एसडीएम देवकीनंदनसिंह,पत्रकार यशवंत जैन द्वारा भी विद्यार्थियों को संबोधित किया गया| पत्रकार यशंवत जैन ने समापन अवसर पर आगामी बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उनके दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय भेरूलालजी जैन की स्मृति में सम्मानित करने की घोषणा की|

उत्कृष्ट विद्यालय का तीन दिवसीय आयोजन में 

उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर के प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह,लेखापाल रेशम कनेश, वरिष्ठ शिक्षक आनंद ताहेड़, शाहिद मोहम्मद शेख, रमेश डावर ,मुकेश मंडलोई,रतनसिंह रावत, हेमेंद्र गुप्ता,मनोज सोनी,आशीष सोनी, राजकुमार मारू,शेखरसिंह कुशवाह, शिक्षिका रंजना भाबर,सेवंता कनेश,शिवांगिनी गौड़,राधेश्याम बिरला, चंद्रकांता निंगवाल,चेतन चौहान अतिथि शिक्षक राजू भिंडे,शेहनाज शेख,प्रिती मोढिया,स्वाति त्रिवेदी एवं शिक्षक लक्ष्मणसिंह चंगोड़ व छात्र छात्राओं का भरपूर सहयोग रहा| उत्कृष्ट विद्यालय का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का पुरस्कार वितरण एवं विद्यार्थियों के स्नेह भोज के साथ संपन्न हुआ|



फोटो|

1- उत्कृष्ट विद्यालय,चंद्रशेखर आजाद नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत रंगारंग प्रस्तुति अवसर का|

कार्यक्रम का संचालन संस्था शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया |आभार वरिष्ठ शिक्षक शाहीद मो.शेख द्वारा व्यक्त किया गया|

2- उत्कृष्ट विद्यालय,चंद्रशेखर आजाद नगर में वार्षिकोत्सव समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण अवसर का|

टिप्पणियाँ