पातालपानी टंट्या भील कर्मस्थली के इंदौर जिले की महू तहसील में 26 जनवरी को आदिवासी समुदाय ने मिलकर राष्ट्रीय ध्वज लहरा कर महामानव महा विद्रोही इंडियन रोबिन हुड भगवान टंट्या भील की 181 वी जयंती मनाई उसमें मध्य प्रदेश के कई कोने कोने के जिलों से आदिवासी समुदाय आए साथ ही गुजरात महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों से आदिवासी समुदाय आए और समाज को आगे बढ़ाएं ऐसे कई समस्याओं मुद्दों को लेकर बात रखी जिसमें नंदाबाई भील ने समाज को सामाजिक एक रहने की शिक्षा दीक्षा की सफत दिलाई जिसमें मुख्य अतिथि नंदाबाई भील महाराष्ट्र बिरसा बिग्रेड राष्टीय, संरक्षक सतीश पेदाम, स्थानीय कार्यकर्ता BTP जिला अध्यक्ष प्रकाश बारुड़, भील भारतीय ट्रायबल टायगर सेना जिला अध्यक्ष दीपक भूरिया, दयाराम ठाकुर, महू जयस संरक्षक कनाया गिवाल, जयस अध्यक्ष भीम सिंह गिरवल, भील सेना अध्यक्ष तोलाराम बरगट नारायण वसुनिया राहुल समरा महेश भाभर लोकेश मुजलदा सरवन भाभर रोहित मेड़ा गोविंद मुजल्दा आकाश कोहली टाइगर मनोर नेता ताराचंद डावर अशोक कटारे उमेश डावर ऐसे कई कार्यकर्ताओं के साथ लाखों लोग उपस्थित हुए।
बढ़ी संख्या में कई राज्यों के आदिवासी समुदाय ने मिलकर 26 जनवरी 2023 को 181 वी जयंती मनाई
addComments
एक टिप्पणी भेजें