इंदौर। मध्य प्रदेश योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम मास्टर्स स्टेट योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप जो की नेशनल योगासना स्पोर्ट्स फेडरेसन के दिशा निर्देश के अनुसार 24 दिसंबर 2022 को तीन आयु वर्गों मे सम्पन्न हुई। जिसमे रिद्मिक पावर योग सेंटर इन्दौर के खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया, जिसके परिणाम स्वरुप 46 से 55 की आयु वर्ग मे जानकी पावर ने स्वर्ण पदक, संगीता पतंगिया ने रजत पदक हासिल किया। वही 36 से 45 आयु वर्ग मे कविता तिवारी ने कांस्य पदक हासिल किया। सेंटर के डायरेक्ट डॉ बरुण कुशवाह व टीम नितिन नगर, रूचि अरोरा, डॉ मुकेश पोरवाल, रजनी खेतान,राधा कुशवाह, सुरेखा घड़गे, कुशल भगत, पूनम नरवड़े, रवि करवारिया आदि ने विजयी होने पर शुभकामनायें दी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें