यशवंत जैन
चंद्रशेखर आजाद नगर में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
चंद्रशेखर आजाद नगर| निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए नगर में जागरूकता रैली का आयोजन नगर पंचायत कार्यालय से नगर दाहोद-आलीराजपूर रोड़, नया बाजार,आजाद स्मृति मंदिर मार्ग ,मुख्य बाजार होते हुए जनपद पंचायत कार्यालय प्रांगण में संपन्न हुई|
नगर पंचायत के द्वारा नगर के समस्त वार्डों में वार्डवार बूथ लेवल ऑफिसर नियुक्त किए हैं जो युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाना चाहते हैं वह वे आधार कार्ड,पासपोर्ट फोटो व मोबाइल नंबर के साथ बूथ लेवल आफिसर से संपर्क कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं|
जागरूकता रैली में नगर पंचायत सीएमओ इकबाल मनिहार, आरआई अजय भिंडें,एसएडीओ कृषि मानसिंह चगोड़, बीआरसी राजेंद्र बैरागी,मंडल संयोजक दिनेश बड़गोत्या,उत्कृष्ट विद्यालय प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह,कन्या उमावि प्रभारी प्राचार्य देवेंद्र बैरागी, उत्कृष्ट विद्यालय कन्या,उमावि, शिक्षा,महिला एवं बाल विकास,राजस्व,नगर पंचायत विभाग के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे|
फोटो|
1- चंद्रशेखर आजाद नगर में मतदाता जागरूकता रैली अवसर का|
addComments
एक टिप्पणी भेजें