नगर में निकली भव्य ध्वजा रथ यात्रा, परमात्मा की ध्वजा चढ़ाकर भक्त हुए नौनिहाल

 



यशवंत जैन, चन्द्रशेखर आजाद नगर 

महिदपुर रोड आज का दिन जैन समाज एवं नगर के लिए बहुत ही सौभाग्यशाली एवं गौरवमय रहा क्योंकि जिस पल और जिस घड़ी का समाज जन इंतजार कर रहे थे वह परमात्मा की ध्वजा चढ़ाने का स्वर्णिम अवसर उपस्थित हुआ। सुबह से ही नगर का माहौल धर्म में बना हुआ था सुबह 7:00 बजे रेस्ट हाउस से परम पूज्य साध्वी जी डॉ अमृतरसा श्री जी म, सा आदि ठाणा 3 की मंगलकारी निश्रा में ध्वजा रथ यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें नागदा का सुप्रसिद्ध बैंड ढोल नगाड़े महिलाएं अपनी आकर्षक वेशभूषा में पुरुष वर्ग सफेद और केसरिया वस्त्र में परमात्मा की जय जयकार लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे रथ यात्रा में रथ पर सवार लाभार्थी गादिया ,बोथरा ,चोरड़िया परिवार परमात्मा सुविधि नाथ दादा, गुरुदेव एवं पुण्य सम्राट की ध्वजा को कर कमलों में धारण करते हुए रथ पर विराजमान थे हर कोई परमात्मा की ध्वजा के दर्शन पाकर अपने आप को सौभाग्यशाली व धन्य मान रहा था सु मधुर भक्ति गीत, हमें जैन कुल मे जन्मे अभिमान करो रे बड़ी दूर से चलकर आया दादा तेरे दर्शन को, आदि भक्ति गीतों पर समाज जनों ने भाव विभोर होकर नृत्य किया डेढ़ 2 घंटे पश्चात रथ यात्रा श्री सुविधिनाथ जी जैन मंदिर पहुंची जहां पर सु मधुर संगीतकार एवं विधि कारक सुनील जैन राम सेना एंड पार्टी झारडा द्वारा सत्रर भेदी महा पूजन संगीतमय प्रभु भक्ति के गीतों के साथ पढ़ाई गई जिस में उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर होकर परमात्मा के सामने नृत्य कर पुण्य अर्जन किया।




तत्पश्चात 10 .30 बजे परमात्मा के शिखर पर नवीन ध्वजा आरोहित की गई उस समय पूरा मंदिर परिसर ओम पुण्याहमं ,ओम प्रियहताम प्रियहतांम के उच्च स्वरों से गुंजायमान हुआ ऐसा लग रहा था मानो साक्षात परमात्मा की प्रतिष्ठा महोत्सव आज हो रही है। इस अवसर पर जैन समाज द्वारा आईपीएस बने ऋषभ रूनवाल, आयुषी जैन, एवं तपस्वीयों का बहुमान सकल जैन श्री संघ, पत्रकार संघ एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा किया गया। पुण्य सम्राट जयंत सेन सुरी जी की ध्वजा का लाभ अजय कुमार आशीष कुमार चौरड़िया परिवार ने लिया राजेंद्र सूरी जी की ध्वजा का लाभ रमेश चंद्र दिनेश कुमार राजेश कुमार राहुल कुमार बोथरा परिवार ने लिया। तत्पश्चात 11:30 जैन श्री संघ एवं आगंतुक मेहमानों का साधार्मिक वात्सल्य एवं श्री सुविधिनाथ नाथ भगवान की ध्वजा एवं संपूर्ण दिवस के आयोजन का लाभ रमेश चंद, वर्धमान रिचिन राज अव्यान गादिया परिवार महिदपुर द्वारा लिया गया लाभार्थी परिवार का बहुमान जैन श्री संघ महिदपुर रोड द्वारा किया गया उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी

टिप्पणियाँ