सिकल सेल एनीमिया एवं फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बच्चों और ग्रामीणों को दी जानकारी

 आशीष यादव, धार 

292 लोगों का परीक्षण किया गया साथ ही 90 लोगों का सिकल सेल एनीमिया जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया गया 

विकासखंड नालछा के ग्राम जीरापुरा और कागदीपुरा मैं शिविर का आयोजन किया गया शिविर के आयोजन में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सामाजिक संस्थान  ,महू  के डॉ अजय वर्मा, कुलसचिव डॉक्टर एमडी भारती जिला फ्लोरोसिस कंसलटेंट धारडॉ विशाल पुरोहित सिकल सेल एनिमिया, प्रभारी प्रवीण बाघ, सहयोगी जितेंद्र वर्मा , सहयोगी   स्वास्थ विभाग की टीम मोहन भास्कर सी एच ओ संजय गोयल एमपीडब्ल्यू मिश्रीलाल डावर मांगीलाल ठाकुर रंजना चौहान लैब टेक्नीशियन फ्लोरोसिस विश्वकर्मा टेक्नीशियन एवं आशा यह नेम एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा सिकल सेल एनिमिया ,एवं फ्लोरोसिस बीमारी की जानकारी स्क्रीनिंग एवं ब्लड तथा यूरिन सैंपल लिया गया जिसमें करीब 292 लोगों का परीक्षण किया गया साथ ही 90 लोगों का सिकल सेल एनीमिया जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया गया एवं जागरूक किया गया साथ ही 44 बच्चे डेंटल फ्लोरोसिस से ग्रसित पाए गए जो ग्रसित पाए गए उन्हें कैल्शियम विटामिन सी और मल्टीविटामिन की दवाइयां वितरित की गई साथ ही डॉ भारती के द्वारा ग्रामीणों शिक्षकों एवं बच्चों को फ्लोरोसिस बीमारी से बचने के उपाय बताए गए जिसमें बताया गया कि हमें अपने दैनिक जीवन में 1 पीपीएम से ज्यादा फ्लोराइड वाले पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और जो लोग इस बीमारी से ग्रसित हो चुके उनको समय-समय पर कैल्शियम विटामिन सी और मल्टीविटामिन की दवाइयां खाना चाहिए एवं दूध दही हरी सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा मात्रा में अपने दैनिक जीवन में उपयोग करना चाहिए क्योंकि फ्लोरोसिस बीमारी यह यह प्रकार की बीमारी है जो एक बार हो जाती है उसको सही हो पाना बहुत कठिन हो जाता है इसलिए हमको इस बीमारी से जागरूक रहना चाहिए और लोगों को जागरूक करना चाहिए।



टिप्पणियाँ