जल जीवन मिशन अन्तर्गत नलजल योजनाओं के ठेकेदारों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
आशीष यादव, धार

अनुबंधित कार्यो को शीघ्र पूर्ण करें - कलेक्टर डॉ जैन

आपके द्वारा लिये गये कार्यो को समयसीमा में पूर्ण करें तथा योजना हस्तांतरित करें। यदि योजना योजना के कार्य पूर्ण करने में विभाग के अधिकारियों से कोई समस्या हो अथवा प्रशासन के सहयोग की अपेक्षा हो तो बतावें और यदि कोई समस्या नही तो अनुबंधित कार्यो को शीघ्र पूर्ण करें। उक्त निर्देश कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन अन्तर्गत नलजल योजनाओं के ठेकेदारों की कार्य पूर्ण न करने के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के. एल. मीणा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री के.पी. वर्मा, एसडीओपी राकेश डाबर समस्त सहायक यंत्री एवं जल जीवन मिशन अन्तर्गत नलजल योजनाओं के ठेकेदार उपस्थित थे।
डे

अनुपस्थिति ठेकेदारों को होंगे नोटिस जारी:
वही बैठक में कलेक्टर डॉ जैन ने बैठक में अनुपस्थित रहे ठेकेदारों को नोटिस जारी करने एवं जिन ठेकेदारों द्वारा स्वयं उपस्थित न होकर प्रतिनिधि भेजे थे उन्हे भी नोटिस जारी करने तथा जिन ठेकेदारों द्वारा कार्य प्रारंभ नही किये गये है उनके वर्क टर्मिनेट करने के निर्देश दिए।


अपूर्ण कार्य करने वाले ठेकेदार पर हो करवाई:
कलेक्टर डॉ जैन ने एक से अधिक योजनाओं का ठेका लेने वाले ठेकेदार जिन्होने एक से डेढ़ वर्ष का समय व्यतीत होने के उपरांत भी कार्य पूर्ण न करने के कारण मेसर्स अभेद इन्फ्राबिल्ड, अहमदाबाद, मेसर्स हिरामाई कन्स्ट्रक्शन, खरगोन, मेसर्स श्रीराम इन्फ्रा एण्ड कन्स्ट्रक्शन, इन्दौर, मेसर्स शिव कन्स्ट्रक्शन, अमोदिया, बदनावर, मेसर्स श्री इनकार्पोरेशन लि. कं. बाकानेर, मनावर, मेसर्स शिव इन्टरप्राईजेस, गाजनोद, बदनावर मेसर्स नानक इन्फ्रास्ट्रक्चर, राजकोट गुजरात, मेसर्स अनिल वाणी, जोबट, जिला - अलिराजपुर, मेसर्स ओशन कन्स्ट्रक्शन, अहमदाबाद, मेसर्स खमेसरा ब्रदर्स प्रा.लि. उदयपुर, मेसर्स बलविंदरसिंह, बिहार एवं मेसर्स शेलेन्द्र जोशी, धार को सोमवार को कलेक्टर न्यायालय, धार में उपस्थित होने हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिए एवं पाँच ठेकेदारों को एक से अधिक योजनाओं के कार्य अनुबंधित किये एक से डेढ़ वर्ष के उपरांत भी कार्य पूर्ण न करने के कारण मेसर्स प्रेम कन्स्ट्रक्शन, जयपुर, मेसर्स चिंतन कुमार केवडिया, गुजरात, मेसर्स जय माँ खोडियार इंटरप्राइजेस, अहमदाबाद, मेसर्स लक्ष्मण परमार, मुरैना एवं सुनील कुमार जायसवाल, बाकानेर, मनावर को 15 दिवस में कार्य में पूर्ण करने का समय दिया, कार्य पूर्ण न करने की स्थिति में उक्त पाँच ठेकेदारों को भी कलेक्टर न्यायालय, धार में उपस्थित होने हेतु नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में पूर्ण की गई योजनाओं को मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी नवीन निर्देशों के अनुरूप निर्धारित प्रपत्रों के अनुसार पूर्ण की गई योजनाओं को हस्तांतरण करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, धार द्वारा निर्देश दिये गये । 


टिप्पणियाँ
Popular posts
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ मैटी का इंदौर में मनाया जन्मदिन, डॉ मैटी नें 1865 में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का अविष्कार किया
चित्र
देवली बालक छात्रावास में बच्चों में मोबाईल को लेकर हुआ था झगड़ा उसी से आहत होकर छात्र ने की आत्महत्या, गुसाई परिजनों ने घेरा हॉस्टल
चित्र
Mistral Unveils AI Enabled Direct RF family of Products Powered by Altera’s latest Agilex™ 9 FPGAs and SoCs
चित्र
Indian Temple which Deserves Much More than Leaning Tower of Pisa, One of the Seven Wonders
चित्र
पत्रकार लोकेंद्र सिंह थनवार लगातार छठी बार अध्यक्ष चुने गए, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ इंदौर जिला इकाई की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का नवगठन
चित्र