श्री गुजराती रामी माली समाज नवयुवक सहकारी साख संस्था साधारण सभा सम्पन्न

आशीष यादव, धार 

धार श्री गुजराती रामी माली समाज नवयुवक साख सहकारी संस्था मर्यादित नौगांव , धार की बिसवीं वार्षिक साधारण सभा दिनांक 18/09/2022 को संस्था अध्यक्ष गेंदालाल टाकोलिया ( जीटी ) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई है । जिसमें मुख्य अतिथि दिलीप मर्मट प्राचार्य म.प्र . राज्य सहकारी संघ प्रशिक्षण केन्द्र इन्दौर , विशेष अतिथि जितेन्द्र चौहान डायरेक्टर धारेश्वर हॉस्पिटल धार एवं मुकेश मकवाना ( अध्यक्ष गुजराती रामी माली समाज नौगांव , धार ) , तथा संस्था संचालक मण्डल एवं संस्था सदस्यों की उपस्थिति में सभा का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया संस्था अध्यक्ष गेंदालाल टाकोलिया ने स्वागत भाषण एवं संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा संस्था की प्रगति पर समस्त संचालक मण्डल एवं संस्था के 1900 माननीय सदस्यों को बधाई दी गई । संस्था संरक्षक जगदीश परमार सर ने संस्था की उन्नति एवं आगामी कार्य योजना पर प्रकाश डाला । संस्था प्रबंधक रामप्रसाद ( राम ) हारोड वर्ष 2021-22 का आय व्यय पत्रक एवं प्रस्तावित बजट ( 2022-23 ) का वाचन किया । मुख्य अतिथि दिलीप मर्मट ने अपने उद्धबोधन में सहकारिता के उद्धेश्य एवं नियमों से अवगत करवाया एवं सदस्यों के अधिकार संचालकों के अधिकार से भी अवगत करवाया और संस्था की प्रगति पर प्रकाश डाला एवं संस्था के उज्वल भविष्य की कामना की । विशेष अतिथि जितेन्द्र चौहान द्वारा संस्था की कार्ययोजना की प्रसंशा की । संस्था सचिव लक्ष्मीनारायण चावड़ा द्वारा अपने उद्धबोधन में सहकारिता में नवाचार में सदस्यों को नई संस्थाओं का गठन जैसे- पयटन , परिवहन , श्रमीक सेवा प्रदाता , स्वास्थ समिति , औद्योगीक संस्था जेसी समस्त प्रकार की समितियों के गठन की जानकारी प्रदान की । समाज अध्यक्ष मुकेश मकवाना ने संस्था उन्नति पर समस्त संचालक मण्डल को बधाई दी । मेघावी विद्यार्थियों एवं राज्य / राष्ट्रीय स्तर पर विजेता खिलाड़ियों , उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का प्रसंशा पत्र एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान किया गया । संस्था कर्मचारियों को एक माह का बोनस दिया गया । संस्था के सात सदस्यों का स्वर्गवास होने से साधारण सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा दो मिनट का मोन रख कर श्रद्धांजलि दी । आयोजित साधारण सभा में श्री बाबुलाल चौहान संयोजक घनश्याम मकवाना उपाध्यक्ष राजेश हारोड़ उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण चावड़ा सचिव मोहनलाल डोडिया पहलवान उपकोषाध्यक्ष , जयराम हारोड उपभोक्ता भण्डार प्रतिनिधि कैलाशचन्द्र हारोड़ बैंक प्रतिनिधि मनोहरसिंह चावडा विधि सलाहकार संचालक ओमप्रकाश हारोड , श्रीमती प्रियंका मकवाने संस्था कर्मचारी लक्ष्मीकांत परमार , महेन्द्र चौहान , शंकरलाल परमार एवं संस्था के सदस्य एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष राजेश हारोड़ एवं संचालक ओमप्रकाश हारोड़ द्वारा किया गया । आभार संस्था सचिव लक्ष्मीनारायण चावडा द्वारा किया गया । 



टिप्पणियाँ