*सड़क नही तो मतदान नही*

 यशवंत जैन, चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा)

 वर्तमान मे पूरे भारत देश सहित प्रदेश में आजादी का अमृत उत्सव मना रहे है आज़ादी के बाद से आज तक इस ग्राम पंचायत में जो आलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर के ग्राम पंचायत बड़ी मिरियावाट के ग्राम छोटी मिरियावाट का चौकीदार फलिया का है! जहाँ 51 मकान है!लेकिन वहा पहुंचने के लिए सड़क की असुविधा देखर प्रशासन औऱ जनप्रतिनिधि के आश्वासन देकर कई वर्ष निकाल दिये जहाँ प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र है.!लेकिन सड़क की सुविधा नही बरसात मे तो स्थिति ऐसी बनती है! की वहा पैदल चलकर आ जा नही सकते!उसी ग्राम फलिये के निवासी सड़क बनाने के लिए जमीन देने को 25वर्षो से तैयार है!लेकिन जनप्रतिनिधि प्रशासन ने आज तक कोई ध्यान नही दिया!


स्थानीय निवासी रायसिंह बामनिया ने बताया हमने सरपंच,विधायक,सांसद को भी अवगत कराते हुई 25 वर्ष हो गये है|लेकिन आश्वासन के आलावा कुछ नही मिला!



उसी पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्रसिंह जमरा ने बताया की यह मांग 25 वर्षो से है क्योंकि यहां शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार,सड़क के कारण फलिया निवासीयो को समस्या आती है! सबसे बड़ी दुःख की बात यह है!की बीमार व्यक्ति या महिला को लाने लेजाने मे बहुत समस्या होती है! यदि हमारी समस्या का समाधान नही होता है तो विधानसभा , लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे! 



टिप्पणियाँ