बैंक में बंधक भूमि को बंधक मुक्त बताकर रजिस्ट्री कराने वाले पक्षकारों के विरूद्ध दर्ज करवाया मुकदमा

आशीष यादव, धार 

वही पंजीयक कार्यालय द्वारा बंधक जगह की रजिस्ट्री मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है

विक्रेतागण  जितेन्द्र पिता सुभाषचन्द्र विश्वकर्मा , निवासी ग्राम मनासा , तह , बदनावर , जिला धार  , श्रीमती देवकन्याबाई पिता सुभाषचन्द्र विश्वकर्मा , निवासी ग्राम खरसौदकला , तह . बड़नगर , जिला  उज्जैन  , श्रीमती शिवकन्या पिता सुभाषचन्द्र विश्वकर्मा , निवासी ग्राम करडावद , तह . पेटलावद , जिला झाबुआ  , श्रीमती सुमित्रा पिता सुभाषचन्द्र विश्वकर्मा , निवासी ग्राम ढोलाना , तह . बदनावर , जिला धार द्वारा क्रेता  अनवर पिता अली मोहम्मद पटेल , निवासी 686 , पटेल मोहल्ला , खजराना इन्दौर , जिला इन्दौर  को ग्राम मनासा , तहसील बदनावर , जिला धार स्थित सर्वे नम्बर 18 / 1 , रकबा 2.023 हेक्टेयर भूमि भारतीय स्टेट बैंक शाखा बिड़वाल , में बंधक भूमि को बंधक मुक्त बताकर उप पंजीयक कार्यालय , धार में रजिस्ट्री करायी गयी थी । वही जानकारी देते हुए रजिस्टार दीपक शर्मा ने बताया कि इस भूमि को वर्ष 2013 में भारतीय स्टेट बैंक शाखा बिड़वाल में बंधक रखकर रूपये 4,61,000 / - का ऋण लिया गया है । बैंक द्वारा बार - बार संपर्क करने पर भी ऋण राशि जमा नहीं करायी गई और भूमि को बंधक मुक्त बताकर बेच दी गई है । मामला संज्ञान में आने पर  संतोष कुमार सोलंकी , उप पंजीयक द्वारा पुलिस थाना , कानवन में संपत्ति विक्रय करने वाले विक्रेताओं पर के विरूद्ध पुलिस थाना , कानवन मे FIR अपराध क्रमांक 0460 दिनांक 06 सितंबर.2022 दर्ज कराई गई है ।  



टिप्पणियाँ
Popular posts
इस विधानसभा चुनाव में जयस नहीं चाहता बाहरी उम्मीदवार, 25000 युवाओं ने चुनाव के लिए कसी कमर
चित्र
महू की सामाजिक संस्थाओं ने गांव पहुंच कर 200 बच्चों संग मनाई सार्थक दीपावली
चित्र
भाई दूज पर ब्रह्माकुमारी संस्था में समाजसेवी धनराज परदेशी व श्री लोहरे का सम्मान
चित्र
जीएसटी एनुअल रिटर्न फॉर्म में परिवर्तन से अब आईटीसी मिलान करना होगा आसान। करदाताओं की परेशानी होगी कम।
चित्र
एक साल में लिवर डोनेशन से रजत पदक तक आचार्या वेदिका ने दी समाज को नई दिशा, माँ बेटियों की ऐतिहासिक उपलब्धि कलारीपायट्टु कप में स्वर्ण और रजत की चमक
चित्र