चोरल। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की चोरल शाखा में भाई दूज पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले वरिष्ठ समाजसेवी श्री धनराज परदेशी का सम्मान केंद्र संचालिका बी.के. हेमलता ने ईश्वरीय सौगात भेंट कर किया।
कार्यक्रम के दौरान बी.के. हेमलता ने कहा कि “भाई दूज का पर्व केवल पारिवारिक स्नेह का प्रतीक नहीं, बल्कि यह आत्मिक भाईचारे और मानवता की भावना को जागृत करने का भी संदेश देता है।” उन्होंने उपस्थित लोगों से जीवन में ईश्वरीय ज्ञान, आत्म-सम्मान और सेवा भाव को अपनाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर भाजपा सिमरोल मंडल अध्यक्ष रूपेश वाघमोरे, भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह आंजना, चंकी पवार, संजय चौहान मास्टर, अजय कुमार लोहरे, अजय गोसरे, दिनेश सैन, जय गुरुदेव और राजेश तंबोली सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने शांति और सद्भावना का संकल्प लेते हुए, विश्व में प्रेम और एकता के संदेश को फैलाने का आह्वान किया।
🌸 ब्रह्माकुमारी चोरल केंद्र द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम आत्मिक उन्नति, संस्कार और सेवा भावना का सुंदर संगम बन गया। 🌸


addComments
एक टिप्पणी भेजें