आशीष यादव, धार
अधिकारी गण मार्क किए गए शासन के पत्रों को अच्छे से पढ़कर तुरंत कार्यवाही करें। बिना जानकारी के साथ कोई भी अधिकारी बैठक में नहीं आए। शासकीय सेवकों के मेडिकल लीव की अनुशंसा करने से पहले चिकित्सक गण पूरी जॉच करें तभी मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करें। यह निर्देश कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागर में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए।
उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए अभिभावकों में जागरूकता लाई जाए। शालाओं में प्रतिमाह आयोजित एसएमडीसी की बैठक में पालकों से चर्चा कर उन्मुखीकरण किया जाए। शासकीय व अशासकीय विद्यालयों की मेपिंग की जाए उनको क्लब करें, जिससे उनमें इंटेंशन बढे़। स्कूलों तथा आंगनवाड़ी में एकीकरण के प्रयास किया जाए। आंगनवाड़ी के बच्चों का स्कूल के बच्चों समाने स्टेज प्रोग्राम किया जाए जिससे उनमें आत्मविष्वास आए और उन्हें प्रोत्साहित करें। सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों की सूची तैयार की जाए और उनकी सहमति लेकर स्कूल मॉनीटरिंग व क्लास लेने के कार्यवाही की जा सके। किसी भी स्कूल में एक शिक्षक न रहे , जहॉ एक शिक्षक है वहॉ अतिथि शिक्षक की नियुक्ति की जाए। सभी एसडीएम, डीईओ, बीईओ अपने भ्रमण के दौरान स्कूलों का औचक निरीक्षण करें। ग्राम के ऐसे लोगों को चिन्हिांकन करे जो अपनी जीवन की विशेष तिथि पर विद्यालयों में भोज करवा सके। इसके लिए लोगों को लिए प्रेरित करें।
कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि ईकेवायसी में गंधवानी तथा पीथमपुर में प्रगति लाए। सीएमएचओ तथा विद्युत विभाग के अधिकारी यह सुनिष्चित करें कि अगले हफ्ते तक सभी आरोग्यम केंद्र में विद्युत व्यवस्था रहे। इसके साथ ही सीएमएचओं जिले के नर्सिंग होम की वैधता की जानकारी दे। आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही लगातार की जाए। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में पीओपी की मूर्ति को लेकर बैठक आयोजित कर समझाईश दे कि इसका उपयोग न किया जाए।। इसके साथ ही मूति विसर्जन की व्यवस्था भी देख ले। राष्ट्रीय राजमार्ग निकालने वाले मामले में पूरी तरह से जॉच कर कार्यवाही की जाए इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो। सभी विभाग के अधिकारी अपने पूरे अमले का वायूदूत एप पर रजिस्ट्रेशन करवाए। हर घर तिरंगा अभियान में हर ईवेंट का अक्षरक्षः पालन किया जाए। 10 अगस्त को होने वाले पौधा रोपण के लिए कलस्टर बना कर कार्य योजना तैयार की जाए। इसकी जानकारी सभी निकायों से भेजी जाए। इसके साथ ही अपने क्षेत्र के झरनो, पर्यटक स्थलों जहॉ पर बहुत पर्यटक आते है वहॉ पर साफ-सफाई व सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। अंत्योष्टि सहायता राशि सभी जगह समय पर दी जाए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के एल मीणा, अपर कलेक्टर श्रृंगार श्रीवास्तव,एसडीएम दीपाश्री गुप्ता, सुप्रिया बिसेन सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें