पॉलीथिन प्रतिबन्ध अभियान को लेकर नगर परिषद ने व्यापारियों उपभोक्ता को उपयोग न करने के दिये निर्देश

 






यशवंत जैन 

चंद्रशेखर आज़ाद नगर :- पॉलीथिन प्रतिबन्ध अभियान को लेकर चंद्रशेखर आज़ाद नगर परिषद द्वारा सफाई कामगारों ओर परिषद कर्मियों को लेकर टीम के साथ सीएमओ इक़बाल मनिहार ने चन्द्रशेखर आज़ाद नगर में व्यापारियों की दुकानों और उपभोक्ताओं से रूबरू होते हुए पॉलीथिन का उपयोग न करने व 1 जुलाई 2022 से पॉलीथिन प्रतिबंध की जानकारी से अवगत कराते हुए जागरुकता अभियान चलाया गया।अभियान नगर के बस स्टैंड से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों पर स्तिथ किराना दुकानों, सब्जी विक्रेताओं,कपड़ा व्यापारी,होटल व्यापारियों को अभियान के तहत कपड़े व कागज की थैलियों का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर निर्देश दिए साथ ही व्यापारियों से निवेदन कर उपभोक्तओं को भी पॉलीथिन का उपयोग बन्द करने का निवेदन किया गया।इसके बाद भी कोई व्यापारी या उपभोक्ता पॉलीथिन प्रतिबंध के बाद उपयोग करता पाया गया तो उपयोगकर्ता पर चालानी कार्यवाही की जाएगी।कोई व्यापारी पॉलीथिन बेचते पाया जाता है तो नियमानुसार उस पर जुर्माना अधिरोपित तथा जप्ती की कार्यवाही की जाएगी। 


टिप्पणियाँ