कुक्षी पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन चोरी की गेंग का किया गया पर्दाफाश, गेंग के अधिकतर सदस्य विधिविरुद्ध बालक, चुराई गई 15 मोटर सायकल कीमती तकरीबन 16 लाख रुपये की बरामद

आशीष यादव, धार 

पुलिस अधीक्षक महोदय धार आदित्य प्रतापसिंह के निर्देशन में सम्पूर्ण धार जिले में सम्पत्ति संबंधित अपराधो की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार देवेन्द्र पाटीदार एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) कुक्षी दिलीप बिलवाल के निर्देशन में थाना कुक्षी जिला धार पर थाना प्रभारी कुक्षी सी.बी.सिंह एवं उनके अधिनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारीयों की एक टीम गठित की गई थी ।

विगत 7-8 महिनों में थाना कुक्षी अंतर्गत मोटर सायकल चोरी की घटनाएं बढ रही थी । जिस पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी सी.बी.सिंह द्वारा कस्बा कुक्षी से बाहर जाने वाले रास्तो पर अलग- अलग समय में नाकाबंदी लगाई जा रही थी । प्रत्येक दो पहिया वाहन चालको को चेक किया जा रहा था । इसके अलावा हाट बाजार वाले दिन तथा अन्य दिनों में अलग-अलग समय पर कस्बा कुक्षी में सुनसान इलाकों पर जहां से मोटर सायकल चोरी जाने की संभावना होती थी वहां चेकिंग हेतु उप निरीक्षक दिलीप तडेवला एवं प्रआर , आरक्षको की एक टीम बनाई गई थी , जो प्रतिदिन अलग-अलग समय पर शहर में घूम फिरकर संदिग्ध वाहन चालकों की निगरानी कर रहे थे ।

उप निरीक्षक दिलीप तडेवला एवं उनकी टीम को सूचना मिली की दो-तीन दिन पूर्व ब्राईट स्कूल अलिराजपुर रोड के पास से कपील बघेल की स्कूटी चोरी हुई थी, वह स्कूटी एक लड़का लेकर घुम रहा है जो तहसील ग्राउण्ड में खड़ा है। तत्काल टीम तहसील ग्राउण्ड कुक्षी पहुची तो टीम को देखकर एक लडका स्कूटी लेकर आजाद कॉलोनी तरफ भागा जिसका टीम ने पीछा कर पकडा तो उस लडके के पास जो स्कूटी मिली वह कपील बघेल की चोरी गई स्कूटी ही निकली । स्कूटी चालक से नाम पता व उम्र संबंधी पूछताछ करने पर वह विधिविरुद्ध बालक निकला उससे उप निरीक्षक दिलीप तडेवला द्वारा सादे कपडों में पुछताछ करने पर उसने बताया की उसने एक गेंग बना रखी है जिसका नाम “नालायक गेंग” रखा है । जिसमें लगभग 9 सदस्य है और सभी विधिविरुद्ध बालक है । जिसमें से 4 विधिविरुद्ध बालकों को पकडा गया । 

इससे जब पुछताछ की गई तो बताया की हमारे दो दोस्त रौनक चौहान निवासी बाग, श्याम मेड़ा निवासी टाण्डा जो हमें एक शादी में मिले थे जिनसे हमारी दोस्ती हुई थी । वहीं उन दोनों ने लालच दिया था कि, तुम लोग सब अभी कम उम्र के हो तुम पर कोई शक नही करेगा, तुम मोटर सायकल का ताला तोड़ कर उसके वायरों को जोड कर मोटर सायकल चालू कर लेना और ले जाकर कस्बे में कहीं पर भी सुनसान जगह पर छिपा दिया करना । 2- 4 दिन में जब मामला ठंडा हो जाये तो हम आयेंगे और तुम जहां बताओंगे वहां से हम मोटर सायकल उठाकर ले जायेंगे । फिर इन दोनों रौनक व श्याम ने विधिविरुद्ध बालकों को एक - दो मोटर सायकल के ताले तोड़ना और कैसे वायरों को जोडकर बिना चाबी के स्टार्ट करना सिखाया था मोटर सायकल चोरी होने के बाद यह दोनों विधिविरुद्ध बालकों के बताये स्थान से मोटर सायकल रात में आकर प्राप्त कर लेते थे और उसके एवज में इन्हे 2000-2500 रुपये दे देते थे । इक्कठा पैसा पाकर चारों विधिविरुद्ध बालक उस पैसे से शराब व सिगरेट पीते थे और घूमने फिरने में पैसा खर्च करते थे । एक मोटर सायकल देने पर जब बिना काम किये 2200 से 2500 रुपये मिले तो इनके मन में और पैसा कमाने की लालच आ गई तथा इन विधिविरुद्ध बालको ने विभिन्न स्थानों से अभी तक पूछताछ में जो ज्ञात हुआ करीब 23 मोटर सायकले चुराना कबुल किया जिसमें से इन विधिविरुद्ध बालकों द्वारा बताये गये स्थानों से 15 मोटर सायकले बरामद कर ली गई है तथा 8 मोटर सायकले रौनक व श्याम के मिलने पर बरामद होगी तथा उसके अलावा रौनक एवं श्याम से अन्य चोरियों का भी खुलासा होगा ।पूछताछ में इन विधिविरुद्ध बालकों ने बताया की रौनक और श्याम ने इन्हे बताया था कि, हमसे कभी भी मोबाईल वगैहरा से संपर्क मत करना तथा खुद भी मोबाईल का उपयोग मत किया करो । इन सभी ने गायत्री कॉलोनी के पीछे नहर किनारे अपना एक स्थान निर्धारित किया हुआ था । जहां ये रोज शाम को जाकर बैठते थे तथा दो –तीन दिन में रौनक व श्याम भी वही आ जाते थे, और विधिविरुद्ध बालकों द्वारा चोरी की गई मोटर सायकलों को प्राप्त कर लेते थे । 

इस प्रकार मोटर सायकल चोरी की गेंग को पकडने में कुक्षी पुलिस को बडी सफलता मिली है तथा 15 मोटर सायकल जिनकी कीमत तकरीबन 16 लाख रुपये की बरामद की गई है । इस गेंग के पकडे जाने से कस्बे में वाहन चोरी पर भी लगाम लगेगी । 

इस उल्लेखनीय सफलता में उप निरीक्षक दिलीप तडेवला , सउनि विमल त्रिपाठी, प्रआर 825 प्रमोद , आर 145 राहुल सोलंकी , आर 213 सतीश , आर 899 जितेन्द्र, आर 440 वेस्ता, आर 247 प्रदीप का विशेष योगदान रहा है जिन्है पुरुष्कृत करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा की गई है । 

// बरामद दो पहिया वाहनों का विवरण //

क्र0

वाहन का प्रकार 

रजिस्ट्रेशन नम्बर 

इंजिन नम्बर 

चेचिस नम्बर 

1 बजाज पल्सर 150 सीसी

MP-11-MV-9829 

DHYRRHE10109

MD2A11CY2HRE23708

2 टीवीएस ज्युपीटर स्कुटी 

MP-11-MR-8057

BG4PF1774376

MD626BG45F1P74428

3 हिरो सीडी डिलक्स 

MP-11-MB-7539

07H22E07359

07H02F18478

4 हिरो स्पलेण्डर 

MP-11-MH-2043

HA10EAAHB06784

MBLHA10EEAHB15932

5 हिरो सीडी डिलक्स 

MP-09-MX-9605

HA11EA99K44573

MBLHA11EG99K17902

6 बजाज पल्सर आर एस 200

बिना नम्बर 

JLYCHE78250

MD2A55FY8HCE06549

7 बजाज पल्सर 125 सीसी

बिना नम्बर 

DHXRNK59213

MD2B64BX0NRK11821

8 यामाहा R-15

बिना नम्बर 

C3K5E0117195

ME1RG5255K0030330

9 बजाज पल्सर 150 सीसी

बिना नम्बर 

DHGBRK6302

MD2DHDHZZRCK64614

10 हिरो एच एफ डिलक्स 

बिना नम्बर 

HA11EDB9M40241

MBLHA11ERB9M03173

11 हिरो सीडी डिलक्स 

बिना नम्बर 

00G13E21207

घिसा हुआ 

12 बजाज पल्सर 150 सीसी

बिना नम्बर 

DHGBUB17539

MD2DHDHZZUCB356

13 बजाज पल्सर 150 सीसी

बिना नम्बर 

DHYRKB93905

MD2A11CY0KRB13175

14 बजाज पल्सर 150 सीसी 

बिना नम्बर 

DHGBRF79389

MD2DHDHZZRCE78177

15 हिरो एचएफ डिलक्स 

बिना नम्बर 

HA11EJG9A51711

MBLHA11EMA9E09747


     

  नाम आरोपी 1. रौनक चौहान निवासी महाकालपुरा बाग थाना बाग

                           2. श्याम मेड़ा निवासी ग्राम बागुली थाना टाण्डा 

                           3. चार विधिविरुद्ध बालक 



टिप्पणियाँ