5 लाख की अवैध शराब आबकारी ने पकड़ी

आशीष यादव, धार

पंचायत चुनाव में खपाने के लिए परिवहन कर लाई गई शराब और मारुति सुजुकी ईको वाहन पकड़ाया। धार जिले में पंचायत चुनाव के दौरान आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत वृत्त कुक्षी में रु 5,79,000 की देशी विदेशी शराब जप्त कर दर्ज किया गया प्रकरण

धार कलेक्टर डॉ पंकज जैन के निर्देश और कुक्षी एस. डी. एम. नवजीवन पवार तथा सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार यशवंत धनोरा के मार्गदर्शन में तथा जिला कंट्रोलर आर.एस. राय एवं मण्डल प्रभारी प्रशांत मंडलोई के नेतृत्व में धार जिले के वृत्त कुक्षी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी बल के द्वारा आज कार्यवाही करते हुए पड़ाव फलिया तलावड़ी रोड कुक्षी स्थित आरोपी के रहवासी मकान के सामने खड़ी ईको कर में भरी रॉयल स्टैग,लंदन प्राइड,माउंट 6000 केन बियर तथा देशी मदिरा प्लेन की कुल 151.2 बल्क लीटर मात्रा तथा MP09WJ0735 जप्त कर* जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च),34(2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया तथा मौके से आरोपी नीलेश पिता शोभाराम राठौड़ को विधिवत गिरफ्तार किया गया।


संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 5,79,000/- रु 

उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.एस. राय,प्रशांत मंडलोई तथा आबकारी उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला आबकारी आरक्षक पदमा बघेल,रतना अमलियार की टीम के द्वारा की गई। 



टिप्पणियाँ