अनुशासन, समर्पण और धैर्य ही सफलता का मार्ग है.. ट्विंकल जैन, शुभप्रभात मित्र मंडल का 15 दिवसीय खेल एवं पर्यावरण शिविर का समापन

आशीष यादव, धार

खेल एवं पर्यावरण क्षेत्र में कार्य कर रही समाजिक संस्था शुभप्रभात मित्र मंडल के शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम के अतिथी सिविल सर्विसेस परीक्षा में आल इंडिया में 138 वा स्थान प्राप्त करने वाली धार की बिटिया कुमारी ट्विंकल दीपक जैन, सुप्रसिद्ध हास्य कवि संदीप शर्मा, धार बार के पुर्व अध्यक्ष हितेष ठाकुर, दीपक जैन व सीमा जैन थे।

मंचीय कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ सदस्य संतोष मालवीय, नरेन्द्र माकवे, मुरली अग्रवाल, पवन शर्मा , अरुण जोशी, विनोद पांडे, बालकृष्ण यादव, राकेश डोडिया, जितेन्द्र पाटीदार, अजीत सेठिया ने अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन में संस्था के संतोष मालवीय ने सभी का शब्दो से स्वागत कर बताता की संस्था विगत दस वषों से खेल एवं पर्यावरण क्षेत्र में कार्य कर रही हैं हमने इस वर्ष एसपीडीए ग्राउंड पर पंद्रह दिवसीय शिविर लगाया था जिसमे प्रतिदिन 150 से अधिक खिलाड़ियों को हेल्दी ड्रिंक व फल वितरित किए गए। खेल युवक कल्याण से हॉकी कोच मनीष सोलंकी ने संस्था के कार्यों की सराहना की।

अतिथि उद्बोधन में हितेष ठाकुर ने कहा कि हर खिलाडी में सचिन तेंदुलकर, ध्यानचंद छिपा है बस तुम्हे उसे जगाना है, संदीप शर्मा ने कहा कि खिलाडी की पहचान अलग ही होती हे वह शरीर और मन दोनों से मज़बूत होता है। मुख्य अतिथि ट्विंकल जैन ने नन्हें खिलाड़ियों से कहा की अनुशासन, समर्पण और धैर्य ही सफलता का मार्ग है आप उसे अपने जीवन में उतार ले लक्ष्य जरुर पुरा होगी।

इस अवसर पर ट्विंकल जैन को संस्था द्वारा अभिनंदन पत्र भी भेट किया जिसका वाचन नरेन्द्र माकवे ने किया। आभार चेतन्य पुराणिक ने माना तदउपरांत अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों को फल एवं लस्सी वितरित की खिदड़िया ने ट्विंकल को गुलाब भी भेंट किया।जानकारी संस्था के सदस्य राजीव जोशी ने दी। 



टिप्पणियाँ