आशीष यादव, धार
करोड़ों की जमीन अफरा-तफरी मामले में पिछले 6 माह से पुलिस गिरफ्त से दूर सुधीर शांतिलाल का अग्रिम जमानत आवेदन कोर्ट ने खारिज कर दिया है। आवेदन पर पूर्व में बहस हो चुकी थी। जिसमें कोर्ट ने निर्णय को लंबित रखा था। अब इस मामले में कोर्ट ने आदेश जारी कर दिया है। इसी के साथ सुधीर के पास अब सरेंडर करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। हालांकि पुलिस का दावा है कि सुधीर गिरफ्तारी कर ली जाएगी, लेकिन पिछले 6 महीने के पुलिस प्रदर्शन को देखा जाए तो गिरफ्तारी की उम्मीदें कम है।
संपत्ति कुर्की के लिए करेंगे कार्रवाई
इस मामले में पुलिस अब सुधीर शांतिलाल पर प्रेशर बनाने के लिए उसकी संपत्ति कुर्की जैसी कार्रवाई के प्रयास को अमलीजामा पहनाएगी। उल्लेखनीय है कि इस केस में पुलिस ने चार लोगों को मुख्य आरोपित मानते हुए प्रकरण दर्ज किया था। इसमें 3 गिरफ्तार हो चुके है। जिसमें सुधीर दास, विवेक तिवारी और अखिलेश शर्मा का नाम है। इनमें तिवारी जमानत पर रिहा हो चुके है। वहीं सुधीर दास एक अन्य मामले में अभी जेल में बंद है।
चालान पेश करने की तैयारी
पिछले कई दिनों से पुलिस इस प्रकरण में चालान पेश करने की तैयारी कर रही है। इसमें मामले से जुड़े लोगों को बुलाकर उनके कथन भी पंजीबद्ध किए जा रहे है। अनुमान है कि 2000 से अधिक पृष्ठों का चालान पेश किया जाएगा। बुधवार को मामले की जांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अनुसंधान में यदि और भी लोगों की भूमिका सामने आती है तो उन्हें भी आरोपित बनाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि 28 नवंबर को धार पुलिस ने शहर में सेंट टेरेसा के नाम से चर्चित भूमि को जनकल्याण हितार्थ दान में दी गई भूमि बताते हुए एक शिकायत के आधार पर जांच की और अफरा-तफरी मामले में प्रकरण पंजीबद्ध किया था।
addComments
एक टिप्पणी भेजें