महू। भेरूलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महू की 9 एमपी बटालियन एनसीसी इंदौर के कैडेट्स द्वारा कमान अधिकारी कर्नल मोहन तिवारी तथा प्राचार्य डॉ प्रवीण ओझा के मार्गदर्शन में विश्व आवास दिवस के अंतर्गत गंभीर नदी के किनारे पर ग्राम गवली पलासिया के नागरिकों के साथ सफाई अभियान चलाया।
9 एमपी बटालियन एनसीसी इंदौर के कमान अधिकारी कर्नल मोहन तिवारी तथा प्राचार्य डॉ प्रवीण ओझा ने बताया कि प्रति वर्षअक्टूबर के पहले सोमवार को मनाया जाने वाला विश्व आवास दिवस, टिकाऊ शहरीकरण के महत्व और सभी के लिए पर्याप्त आवास के अधिकार पर प्रकाश डालता है। यह बढ़ते शहरों, गरीबी, असमानता और पर्यावरण क्षरण की चुनौतियों की ओर ध्यान आकर्षित करता है। यह दिन सरकारों और समुदायों को लचीले, समावेशी और पर्यावरण के अनुकूल आवास बनाने की दिशा में काम करने की याद दिलाता है, यह सुनिश्चित करता है कि हर व्यक्ति के पास सुरक्षित, किफायती आवास और स्वच्छ रहने का वातावरण हो।इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ.संजय सोहनी के मार्गदर्शन में गंभीर नदी के किनारे पर गहन सफाई अभियान चलाया। कैडेट्स ने नदी के किनारे पर नागरिकों के सहयोग से गाद निकाली। महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष एडवोकेट निलेश पाटीदार तथा विधायक प्रतिनिधि महेश यादव ने एनसीसी कैडेट्स की इस पहल की प्रशंसा की। विश्व आवास दिवस पर गंभीर नदी में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बटालियन के 47 कैडेटस ने भाग लिया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें