उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 1 ग्राम पंचायत है असोहा। जैसा कि हमको मालूम है कि ग्राम पंचायत क्षेत्रों में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर जो भी प्रमाण पत्र होते हैं सब पंचायत ही जारी करती है पर इस पंचायत ने तो कमाल कर दिया। जब कोई व्यक्ति उनके पास अपने रिश्तेदार का मृत्यु प्रमाण पत्र लेने गया तो सरपंच और सचिव दोनों ने हस्ताक्षर किए हैं एक ऐसी मृत्यु प्रमाण पत्र पर जिसकी आखिरी लाइन में लिखा है कि "हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं".
एक पंचायत ऐसी भी जिस ने जारी किया विचित्र मृत्यु प्रमाण पत्र
• Rajesh Jauhri
addComments
एक टिप्पणी भेजें