इंदौर ।आबकारी आयुक्त के निर्देश पर आबकारी अमले ने हजारों की अवैध शराब जप्त की जिसकी कीमत हजार रुपए में है कार्रवाई के दौरान बाइक भी बरामद की गई है।
आबकारी की उप निरीक्षक प्रियंका शर्मा द्वारा ड्राई डे पर तीन प्रकरण बनाए जो रंगवासा, नेहरू नगर और संजय नगर में कार्रवाई के दौरान 150 पाव बरामद किए गए । बाइक पर अवैध शराब परिवहन करने पर बाइक भी जप्त गई है।
इसी तरह कल सिंदोड़ा , नवादापंथ, गांधीनगर, बड़ा बांगडदा ,लिंबोदी गाड़ी, पलाखेड़ी ,टीसीएस सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए कल दो प्रकरण बनाए जिसमें 50 पाव ,44 बियर की बोतल, 10 अंग्रेजी शराब की बोतल सहित ₹26000 की अवैध शराब बरामद की गई।
addComments
एक टिप्पणी भेजें