केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पांच घंटे की मशक्कत के दौरान 20 फायर वाहन पहुंचे, एक कर्मचारी झूलसा, लाखों का हुआ नुकसान

आशीष यादव, धार

पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 2 में बुधवार सुबह तानसी ऑर्गेनिक केमिकल के प्लांट में अचानक आग लग गई, आग इतनी भीषण थी कि करीब 50 मीटर ऊपर तक आग की लपटे उठी हुई दूर से ही दिखाई दे रही थी। इधर सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची व फायर वाहनों की मदद से आग पर करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया, साथ ही आग पर फायर वाहन की मदद से फोग का छिडकाव करके भी कंट्रोल किया गया। क्योंकि केमिकल होने के चलते आग बढ़ती ही जा रही थी, ऐसे में समीप में अन्य कंपनियों की फैक्ट्री होने के चलते समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इधर आग लगने से कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7 बजे कंपनी के प्लांट में रखे केमिकल से भरे हुए ड्रमों में अचानक आग लग गई, जिसमें प्लांट में काम कर रहा कर्मचारी भी आग की चपेट में आने से झुलस गया। जिसे तुरंत पीथमपुर से इंदौर बेहतर उपचार के लिए भेजा गया है। आग लगने के एक घंटे बाद ही कंपनी में रखे केमिकल से भरे ड्रामों का लगातार धमाका होता रहा, जिसके कारण आग की लपटे विकराल हो गर्द। फायर अधिकारी के अनुसार कंपनी परिसर में ड्रमो में रखे केमिकल के कारण आग पर काबू करने में काफी मशक्कत का सामना करना पडा। पांच घंटे की मशक्कत के दौरान पीथमपुर फायर वाहन सहित निजी कंपनियों के फायर फाइटरों की मदद लेकर 20 वाहन के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। सीएसपी तरुणेंद्रसिंह बघेल के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी, घायल कर्मचारी रामप्रसाद को इंदौर उपचार के लिए भेजा गया है। अभी आग पर काबू पा लिया गया हैं, आग लगने का कारण अज्ञात है। 





टिप्पणियाँ
Popular posts
इस विधानसभा चुनाव में जयस नहीं चाहता बाहरी उम्मीदवार, 25000 युवाओं ने चुनाव के लिए कसी कमर
चित्र
नई व्यवस्था : ~ नपा में अब एकल खिड़की से लिए जाएंगे सभी आवेदन, एसडीएम के दौरे के बाद व्यवस्थाओं में बदलाव, कैमरे लग रहे हैं शाखाओं के बाहर चस्पा हुई लगने वाले शुल्क की जानकारी
चित्र
FRIENDS AND FRIENDSHIP ---- Mrs Usha Pandey
चित्र
महू की सामाजिक संस्थाओं ने गांव पहुंच कर 200 बच्चों संग मनाई सार्थक दीपावली
चित्र
एक साल में लिवर डोनेशन से रजत पदक तक आचार्या वेदिका ने दी समाज को नई दिशा, माँ बेटियों की ऐतिहासिक उपलब्धि कलारीपायट्टु कप में स्वर्ण और रजत की चमक
चित्र