आशीष यादव, धार
कोविड 19 टीकाकरण की शतप्रतिशत उपलब्धि के उद्देश्य से कोविड-19 टीकाकरण निरंतर संचालित किया जा रहा है। इसके दृष्टिगत कलेक्टर डॉं. पंकज जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग तथा जनजातीय कार्यविभाग की अंतर्विभागीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार कोविड-19 टीकाकरण के लक्षित समस्त आयुवर्ग के हितग्राहियों - शतप्रतिशत टीकाकरण किये जाने के उद्देश्य से 21 अप्रैल को संपूर्ण जिले में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान संचालित किया जायेगा। जिसके अंतर्गत पात्र आयु वर्ग के हितग्राहियों का कोविड-19 टीकाकरण किया जावेगा।
बैठक में बताया गया कि जिले में 12-14 वर्ष के आयुवर्ग में लक्षित 96 हजार 296 हितग्राहियों के विरुद्ध 73 हजार 533 को प्रथम डोज हे महाअभियान के माध्यम से उक्त आयुवर्ग के शेष लक्षित 22 हजार 763 को काविड-19 टीकाकरण का प्रथम डोज लगाया जावेगा। इसी प्रकार 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के ऐसे नागरिक जिन्होंने 18 जुलाई 2021 के कोविड-19 का द्वितीय डोज लगवाया था, वह 9 माह उपरांत प्रिकाशन डोज हेतु पात्र है। जिले में आज दिनांक तक उक्त आयुवर्ग में 21 हजार 638 नागरिक प्रकाशन डोज हेतु पात्रता की श्रेणी में हैं जिन्हें महाअभियान के माध्यम से लाभांवित किया जावेगा।
कलेक्टर डॉं. जैन ने अपील की गई है कि 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के समस्त नागरिक कोविड 19 का प्रिकोसन डोज अवश्य लगवाए। 12-14 वर्ष के बच्चों के परिजनों से भी अपील है कि वह भी अपने बच्चो को 21 अप्रैल को आयोजित महाअभियान के माध्यम से काविड-19 टीकाकरण अवश्य पूर्ण करावें। इस हेतु हितग्राही अपने आधार कार्ड तथा मोबाईल नंबर के साथ अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र तथा चिन्हित कोविड टिकाकरण केंद्र पर उपस्थित होकर कोविड-19 टीकाकरण अवश्य करावे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें