चंद्रशेखर आज़ाद नगर :-अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद नगर में नगरीय निकायों में कोविड अनुकूल व्यवहार को प्रोत्साहित किए जाने के संबंध में स्थानीय नगर परिषद में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती निर्मला डावर सीएमओ खान एवं सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नितिन शाह सचिव निर्मल जायसवाल संगठन संरक्षक मनीष शुक्ला ,याकूब खत्री योगेश जैन व शब्बीर बाबू ली की उपस्थिति में संपन्न हुई इस बैठक में नगर परिषद सीएमओ द्वारा समस्त व्यापारियों से यह अपील की गई कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए एवं डेल्टा प्लस की घातक बीमारी से बचाव हेतु समस्त व्यापारी बंधु कोविड-19 अंतर्गत अपने व्यापार का संचालन करें जिसमें बिना मास्क वाले ग्राहक को मास्क लगाने की सलाह दे, दुकान में अधिक भीड़भाड़ ना होने दें साथ ही वैक्सीनेशन हेतु ग्राहकों को सलाह दें इन सभी आवश्यक नियमों का पालन कर व्यापारी स्वतंत्र रूप से अपना व्यापार संचालन करें कर इस बैठक में व्यापारी संघ की ओर से व्यापारियों ने यह मांग रखी कि प्रशासन इस करो ना कॉल में कोई भी निर्णय व्यापारियों की सहमति से लेवे एवं प्रशासन भी व्यापारियों का पूरा सहयोग करने हेतु तैयार है,व्यापारी प्रतिनिधि श्री अजय जायसवाल हुजैफा असद एवं अली असगर व यशवंत जैन ने यह मांग रखी की प्रशासन कोई भी सख्त कार्रवाई करने के पूर्व व्यापारी बंधु को पहले हिदायत दे उसके पश्चात कोई व्यापारी प्रशासन का सहयोग ना करता हो तो उस पर चालानी कार्रवाई करें इस मीटिंग में सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष ने प्रशासन से कंधे से कंधा मिलाकर चलने हेतु प्रशासन को आश्वासन दिया।अंत मे कारोना से जिन व्यापारियों नही रहे उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया |
कोरोना अनुकूल व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए चंदशेखर आजादनगर में हुई बैठक~~यशवंत जैन
addComments
एक टिप्पणी भेजें