चंद्रशेखर आज़ाद नगर :- संस्था एजुकेट गर्ल्स एक गैर लाभकारी संस्था है जो कि अलीराजपुर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है कोरोना काल में संस्था एजुकेट गर्ल्स द्वारा अपने स्वयंसेवकों को राशन वितरित किया गया है इसी दौर में भाबरा ब्लॉक में 54 स्वयंसेवक (टीम बालिकाओं) को राशन वितरित किया गया
। राशन वितरण कीट के अंदर आटा ,चावल, शक्कर ,नमक ,खाद्य तेल ,तुवर दाल ,मिर्ची पाउडर ,हल्दी पाउडर ,धनिया पाउडर ,कपड़े धोने का साबुन ,नहाने का साबुन आदि सामग्री प्रदान की गई । इसके अलावा कोरोना से बचाव हेतु सैनिटाइजर तथा मास्क भी वितरित किए गए । संस्था एजुकेट गर्ल्स द्वारा राशन वितरण की प्रक्रिया अभी कुछ चुनिंदा तथा ऐसे लोगों को भी वितरण करने की योजना बना रही है जिनको बहुत ज्यादा आवश्यकता है या वे जरूरतमंद है । संस्था एजुकेट गर्ल्स के 11 क्षेत्रीय समन्वयक तथा ब्लॉक अधिकारी धर्मेंद्र पाटीदार द्वारा सभी टीम बालिका को वैक्सीनेशन करवाने हेतु प्रेरित किया ।
फ़ोटो 01 में संस्था एजुकेट गर्ल्स द्वारा अपने स्वयंसेवकों को राशन वितरित किया गया है.
।
addComments
एक टिप्पणी भेजें