पेंशनरों की बैठक में हुई कई विषयों पर चर्चा- यशवंत जैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

 पेंशनरों को भवन निर्माण हेतू शीघ्र भूमि उपलब्ध कराई जाएगी-सांसद प्रतिनिधि डावर|

चंद्रशेखर आजाद नगर |तहसील अंतर्गत पेंशनरों की बैठक हेतु भवन निर्माण की हेतू आवश्यक भूमि शासन से प्रयास कर शीघ्र उपलब्ध कराने का प्रयास करूंगा|  उक्त बात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोबट विधानसभा के पूर्व विधायक व सांसद प्रतिनिधि माधौंसिंह डावर द्वारा मंडी प्रांगण में आयोजित पेंशनरों के सम्मान समारोह में उपस्थित पेंशनरों से कहीं| कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में चंद्रशेखर आजाद नगर तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा ने कहा शासन की ओर से पेंशनर्स संघ को आवश्यक मदद के लिए आश्वस्त किया|  

मंडी प्रांगण में पेंशनर संघ चंद्रशेखर आजाद नगर के द्वारा 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पेंशनरों के सम्मान समारोह का आयोजन| सम्मान समारोह का आयोजन तहसील पेंशनर संघ अध्यक्ष मनोहरलाल गौड़ की अध्यक्षता में किया गया| इस अवसर पर 80 वर्ष पूर्ण करने वाले पेंशनर्स अध्यक्ष श्रीझा,विष्णुराम शर्मा,रमेशचन्द्र शाह,द्वारकाप्रसाद शुक्ला,भोलासिंह परिहार,राजमल जैन, हीरकीबाई आदि का साल श्रीफल से सम्मान किया गया| इस अवसर पर तहसील पेंशनर संघ उपाध्यक्ष नगरसिंह जमरा,प्रकाशनारायण नागर, गंभीरसिंह अलावा,भलसिंह चौहान व पेंशनर्स संघ सदस्य उपस्थित थे|

कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त एडीओ रामनरेश मिश्रा द्वारा किया गया |जबकि आभार अध्यक्ष मनोहर लाल गौड़ ने माना|

फोटो|

1-तहसील पेंशनर्स संघ,चंद्रशेखर आजाद नगर सम्मान समारोह अवसर का|




टिप्पणियाँ
Popular posts
इस विधानसभा चुनाव में जयस नहीं चाहता बाहरी उम्मीदवार, 25000 युवाओं ने चुनाव के लिए कसी कमर
चित्र
महू की सामाजिक संस्थाओं ने गांव पहुंच कर 200 बच्चों संग मनाई सार्थक दीपावली
चित्र
एक साल में लिवर डोनेशन से रजत पदक तक आचार्या वेदिका ने दी समाज को नई दिशा, माँ बेटियों की ऐतिहासिक उपलब्धि कलारीपायट्टु कप में स्वर्ण और रजत की चमक
चित्र
दीपावली पर सफाई कर्मियों के समर्पण को मिला सम्मान, धनतेरस पर भी निभाया स्वच्छता का संकल्प
चित्र
जीएसटी एनुअल रिटर्न फॉर्म में परिवर्तन से अब आईटीसी मिलान करना होगा आसान। करदाताओं की परेशानी होगी कम।
चित्र