नर्मदा परिक्रमा के दौरान ओमकारेश्वर पहुंचे मंत्री कमल पटेल - ललित दुबे

 ओकारेश्चर ( नि प्र ) नर्मदा जी की परिक्रमा कर ओकारेश्वर लोटे कृषि मंत्री कमल पटेल ने नर्मदा के तट गोमुख घाट पर पहुंचकर परिवार सहित पूजा अर्चना की तथा ज्योतिर्लिंग ओकारेश्वर पहुंचकर दर्शन लाभ लिया हमारे संवाददाता से विशेष मुलाकात में कमल पटेल ने कहा कि यह मेरी तीसरी परिक्रमा है नर्मदा की परिक्रमा करने से आत्मा को शांति मिलती है जीवन में ऊर्जा का संचार होता है मन प्रसन्न रहता है आत्मा शुद्ध होती है आगे नए कार्य करने की प्रेरणा मिलती है किसानों के संबंध में कमल पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में इस वर्षचना सरसों मसूर गेहूं के रबरीद ने का निर्णय लिया है इससे समर्थन मूल्य से किसानों को 8 सो करोड़ से 16 करोड़ का अतिरिक्त लाभ होगा जो व्यापारी कमाते थे अब किसानों की जेब में जाएगा क्योंकि मध्यप्रदेश में 80 लाख तन मैट्रिक टन समर्थन मूल्य में धान खरीदेंगे 86% तो जो किसान 5 एकड़ से छोटा है मजबूरीकिसान को ओने पोने दाम मे आधी कीमत में बेचता था इसे घाटा होता था किसी घाटे का धंधा था हमने इस बार निर्णय लिया कि चना सरसों मसूर गेहूं के साथ खरीदेंगे ताकि छोटा किसान भी समर्थन मूल्य दे सके समर्थन मूल्य पूरा धान खरीदेंगे हम रबरीदेगे तो चना मसूर सरसों तो व्यापारियों को व्यापार नहीं मिलेगा तो उद्योग बंद हो जाएंगे क्योंकि उद्योग चलाने के लिए आईल मील चलाने के लिए सरसों चाहिए बेसन के लिए चना चाहिए दाल के लिए चना चाहिए वह नहीं मिलेगा सरकार के पास आएगा समर्थन मूल्य से ऊपर व्यापारी को खरीदना पड़ेगा किसान को हम समर्थन मूल के ऊपर मॉल खरीद कर देंगे लाभकारी धंधा बनेगा प्रधानमंत्रीजी का जो सपना ह्रै 2020 तक किसानों की आय दोगुनी हो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने 2 गुना सफलता प्राप्त की है हमने जो वादे किए हैं उसे शिवराज सरकार पूरा कर रही है 2021 में जो हमने सपना देखा है माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उसको भाजपा सरकार पूरा करने में दृढ़ संकल्पित है




टिप्पणियाँ