आश्चर्यजनक किन्तु सत्य - इस बेंच के आधे में बैठकर ही कोई भी पी सकता है शराब

 गुजरात और महाराष्ट्र के बॉर्डर पर स्थित है एक रेल्वे स्टेशन जिसका नाम है नवापुर.   यूँ तो यह स्टेशन भी वैसा ही एक रेल्वे स्टेशन है जैसे देश भर में बाकी स्टेशन है पर यहाँ की एक ऐसी खासियत है जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. 

दरअसल, इस स्टेशन का एक हिस्सा महाराष्ट्र में आता है तो दूसरा हिस्सा गुजरात में. इसी स्टेशन पर यात्रियों के विश्राम के लिए  बहुत सारी  बेंच लगी हैं  और उनमें से एक बेंच जो स्टेशन के लगभग  बीचोबीच है,  बड़े कमाल की है. बेंच का आधा हिस्सा गुजरात में आता है तो आधा हिस्सा महाराष्ट्र में. 

 रेलवे ने भी  इस बात को  बखूबी दर्शाया है  और बाकायदा पेंट से  एक लाइन खींची है जिसके एक तरफ महाराष्ट्र लिखा है तो एक तरफ गुजरात.  वैसे तो बेंच पर इस तरह की मार्किंग करना कौतूहल पैदा करता है पर रेलवे ने इसे अपनी जिम्मेदारी समझी ताकि यात्रियों को पता चल सके कि जो काम गुजरात में मना है वह बेंच के गुजरात वाले हिस्से पर बैठकर ना किया जाए और जो काम महाराष्ट्र में मना है वह बेंच के महाराष्ट्र वाले हिस्से पर बैठकर ना किया जाए. 

 जहां तक महाराष्ट्र में किसी तरह के निषेध के बारे में पता किया तो ऐसा कुछ नहीं मिला पर गुजरात में जैसा कि जगजाहिर है, कि शराब बिल्कुल निषेध है. 

ऐसी स्थिति में अगर कोई व्यक्ति गुजरात वाली साइड पर बैठकर शराब पीता है तो वह अपराध करता है पर अगर महाराष्ट्र वाली साइड पर बैठकर शराब पीता है तो वह अपराध की श्रेणी में नहीं आयेगा. 

है न मजेदार बात 🙄🙄

b


टिप्पणियाँ
Popular posts
इस विधानसभा चुनाव में जयस नहीं चाहता बाहरी उम्मीदवार, 25000 युवाओं ने चुनाव के लिए कसी कमर
चित्र
नई व्यवस्था : ~ नपा में अब एकल खिड़की से लिए जाएंगे सभी आवेदन, एसडीएम के दौरे के बाद व्यवस्थाओं में बदलाव, कैमरे लग रहे हैं शाखाओं के बाहर चस्पा हुई लगने वाले शुल्क की जानकारी
चित्र
एक साल में लिवर डोनेशन से रजत पदक तक आचार्या वेदिका ने दी समाज को नई दिशा, माँ बेटियों की ऐतिहासिक उपलब्धि कलारीपायट्टु कप में स्वर्ण और रजत की चमक
चित्र
दीपावली पर सफाई कर्मियों के समर्पण को मिला सम्मान, धनतेरस पर भी निभाया स्वच्छता का संकल्प
चित्र
FRIENDS AND FRIENDSHIP ---- Mrs Usha Pandey
चित्र