चंद्र शेखर आजाद नगर में झोलाछाप डॉक्टरों पर हुई कार्यवाही- यशवंत जैन

 कलेक्टर के सख्त आदेश के बाद आजादनगर में फर्जी बंगाली डॉक्टरों के क्लिनिकों पर छापामार कार्यवाही 

बिना डिग्री के क्लिनिक में बेड लगाकर मरीजो का इलाज करते धरदबोचा

  स्वाथ्य विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही में क्लिनिकों पर जखीरे में मिली एलोपैथिक दवाइयां जब्त कर तीन क्लिनिक को किया सील

चंद्रशेखर आज़ाद नगर:- जिले में स्वाथ्य सेवाओ के नाम पर अवैध तरिके से चलाए जा रहे अवैध क्लिनिकों पर जिले की कलेक्टर सुरभिगुप्ता ने स्वाथ्य विभाग व राजस्व विभाग को सख्त निर्देश देने के बाद शनिवार को चंद्रशेखर आज़ाद नगर में स्वाथ्य विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए तीन क्लिनिकों से भारी मात्रा में एलोपेथिक दवाइयां जब्त कर तीनो क्लिनिकों को सील किया। राजस्व विभाग की ओर से तहसीलदार यशपाल मुझाल्दा, आर आई अजय भिड़े, स्वाथ्य विभाग के डॉ राहुल जायसवाल , स्वथ्यकर्मी अरविन्द बैरागी, चंद्रशेखर आज़ाद नगर पटवारी भूरसिंह डावर की टीम ने सबसे पहले ग्राम अमनकुआ में चल रहे चौहान क्लिनिक पर छापामार कार्यवाही की मौके पर चौहान क्लिनिक पर इलाज करते फर्जी डॉक्टर सुनील चौहान से डिग्री मांगने पर एक अन्य आयुर्वेदिक की डिग्री किसी सुभाष सेमलिया के नाम से फर्जी डॉक्टर द्वारा बताई गई ।इस दौरान क्लिनिक में बेड पर एक ग्रामीण महिला का उपचार फर्जी तरीके से फर्जी सुनील द्वारा एलोपेथिक दवाइयों से किया जा रहाथा । मोके पर टीम द्वारा फर्जी डिग्री व जखीरे में एलोपेथिक दवाइयां जब्त कर क्लिनिक का मोके पर पंचनामा बनाकर क्लिनिक को सील किया गया।इसके बाद चंद्रशेखर आज़ाद नगर में दाहोद रोड बेरियर के पास राज कॄपा हॉस्पिटल एण्ड आर्थोक्लिनिक व राज भूरिया लेबोरेटरी एण्ड लेबोरेटरी पर छापामार कार्यवाही की गई जिसमें हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन मोके पर नही पाया गया न ही मोके पर कोई डॉक्टर पाया गया इसी प्रकार लेब का भी रजिस्टेश नही पाया जाने से हॉस्पिटल ओर मेडिकल ओर लेब को सील किया गया। इसके बाद एक अन्य अवैध रूप से दाहोद रोड पर चल रहे क्लिनिक पर छापामार कार्यवाही की गई जिसमें मोके पर फर्जी डॉक्टर जुएल मण्डल बिना डिग्री के क्लिनिक पर एलोपैथिक दवाईयों दवाइयां रखकर बैठा था टीम ने मौके पर पंचनामा बनाकर एलोपैथिक दवाइयां जब्त कर क्लिनिक को सील किया गया।

कार्यवाही को लेकर स्वाथ्य विभाग के डॉक्टर राहुल जायसवाल ने पत्रिका को बताया कि ग्राम अमनकुआ में व चंद्रशेखर आज़ाद नगर में कुल तीन जगह पर स्वाथ्य विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही में ग्राम अमनकुआ में चौहान क्लिनिक व चंद्रशेखर अज़ादनगर में दाहोद रोड पर बंगाली डॉक्टर कलकत्ता निवासी का जुएल मण्डल अवैध रूप से क्लिनिक संचालित कर एलोपेथिक दवाइयों से ग्रामीण मरीजो का इलाज क्लिनिक में बेड लगा कर रहे थे । दोनों क्लिनिकों के डॉक्टरों से प्रथम दृष्टि में डिग्री मांगे जाने पर फर्जीवाड़ा दिखाई दिया गया। दोनों क्लिनिकों से अवैध रूप से रखी बहुत सारी हेवी ड्रग की एलोपेथिक दवाइयों का जखीरा जब्त कर मोके पर पंचनामा बना कर क्लिनिक को सील किया गया। साथ एक अन्य राजकृपा हॉस्पिटल व आर्थोक्लिनिक व राजभृरिया मेडिकल व लेबोरेटरी पर डॉक्टर की अनुपस्तिथि होने व मेडिकल व लेब पर टेक्नीशियन की अनुपस्तिथि होने से तीन दिवस का समय डिग्री व रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज जमा करने के लिए राजस्व विभाग द्वारा दिया जा कर होस्पिटल, मेडिलकल,व लेब को सील किया गया है। पत्रिका ने इन फर्जी क्लिनिक संचालित करने वाले डॉक्टरों पर कार्यवाही के लिए डॉक्टर राहुल जायसवाल से पूछा तो उन्होंने बताया कि हमने क्लिनिक से जब्त फर्जी डिग्री व भारी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां की सूची बनाकर सम्बन्धित फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर की जायेगी बताया गया।

 आज राजस्व विभाग व स्वाथ्य विभाग की सयुक्त टीम बनाकर नगर व आस पास के ग्रामो में अवैध चल रहे क्लिनिकों पर छापामार कार्यवाही की गई । जिसमें ग्राम अमनकुआ, चंद्रशेखर आज़ाद नगर के दाहोद रोड कुल तीन क्लिनिकों पर कार्यवाही की जा कर तीनो क्लिनिकों को सील किया गया है ।

यशपाल मुझाल्दा

तहसीलदार चंद्रशेखर आज़ाद नगर

फ़ोटो 001 ग्राम अमनकुआ में चौहान क्लिनिक पर फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टर बेड लगा कर ग्रामीण महिला का एलोपेथिक दवाइयों से इलाज करते टीम ने पकड़ा।

फ़ोटो 002 छापामार कार्यवाही के दौरान स्वाथ्य विभाग के डॉक्टर राहुल तहसीलदार की उपस्तिथि में जब्त एलोपेथिक दवाइया का पंचनामा बनवाते।

फ़ोटो 003 चंद्रशेखर आजादनगर में फर्जी बंगाली डॉक्टर के क्लिनिक पर डॉक्टर राहुल जायसवाल कार्यवाही करते।

फ़ोटो 04 क्लिनिकों से भारी मात्रा में जब्त की गई एलोपेथिक दवाइयां।.









टिप्पणियाँ