त्योहारों के मद्देनजर एसडीएम का चंद्रशेखर आजाद नगर में हुआ दौरा, झोलाछाप डॉक्टरों पर गिरी गाज

त्योहारो को नजर रखते एस डी एम का नगर निरीक्षण


फिर झोलाछाप पर प्रशासन की चली कार्यवाही मुहिम


एस डी एम व स्वाथ्य विभाग ने की संयुक्त कार्यवाही


जखीरे में जब्त की झोलाछाप के क्लिनिक से एलोपैथिक दवाइय


 झोलाछाप पर एफआईआर


चंद्रशेखर आज़ाद नगर:-


त्योहारों के देखते हुए नगर में बुधवार को एस डी एम राकेश परमार ,तहसीलदार यशपालसिंह मुझाल्दा ,नायब तहसीलदार सरिता गामड़, ने चंद्रशेखर आज़ाद नगर में निरीक्षण के दौरान अवैध फटाके बेचने वाले दुकानदारों , अवैध शराब बेचने वाले ठिकानों पर कार्यवाही की साथ ही दुकानदारों को साफ सफाई व बिना लाइसेंस के फटाके व अवैध रूप से शराब न बेचने की हिदायत दी। इसी दौरान दाहोद रोड पर झोलाछाप डॉक्टर द्वारा चलाये जा रहे क्लिनिक पर नजर पड़ते ही एस डी एम राकेश परमार ने टीम के साथ झोलाछाप के क्लिनिक पर पहुच कर झोलाछाप द्वारा इलाज के लिए रखी एलोपैथिक दवाओं को देखकर इलाज के लिए मेडिकल काउंसिल से प्राप्त डिग्री झोलाछाप से मांगी । झोलाछाप कार्तिक मंडल द्वारा एस डी एम को दिखाई गई डिग्री प्रथम दृष्टि में ही फर्जी दिखाई दी इस पर एस डी एम परमार ने स्वाथ्य विभाग से बीएमओ डॉ मंजुला चौहान को मौके पर कार्यवाही के लिए निर्देश दिए । एस डी एम के निर्देश पर बीएमओ मंजुला चौहान ने ताबड़तोड़ डॉ राहुल जायसवाल व स्वथ्यकर्मी अरविंद बैरागी को भेजकर झोलाछाप कार्तिक मंडल के क्लिनिक पर भेजकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए । डॉ राहुल जायसवाल द्वारा झोलाछाप कार्तिक मंडल की पूर्व में भी एफआईआर होने की जानकारी एस डीएम परमार को दी गई इसके बाद डिग्री की का निरीक्षण कर फर्जी डिग्री की पुष्टि की क्लिनिक में भारी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयों के साथ हेवी ड्रग की दवाईयां भी जब्त की मोके पर पंचनामा बनाया व झोलाछाप कार्तिक मंडल व तहसीलदार,नायब तहसीलदार, आरआई, पटवारी व डॉ राहुल जायसवाल ने हस्ताक्षर कर कार्यवाही को सम्पन्न किया।


कार्यवाही के बाद तत्काल बीएमओ ने एफआईआर दर्ज करवाई


झोलाछाप कार्तिक मंडल के अवैध क्लिनिक पर एस डीएम और स्वाथ्य विभाग की सयुक्त छापामार कार्यवाही के बाद एस डीएम परमार के निर्देश पर बीएमओ डॉ मंजुला चौहान ने डॉ राहुल जायसवाल को कार्तिक मंडल के विरुद्ध एफआईआर करवाने के निर्देश दिए इस पर झोलाछाप कार्तिक मंडल के विरुद्ध बुधवार को चंद्रशेखर आज़ाद नगर पुलिस थाने पर डॉ राहुल जायसवाल द्वारा कार्तिक मंडल के यहां से अवैध रूप से जखीरे में जब्त की गई एलोपैथिक दवाई की सूची,पंचनामा, व फर्जी डिग्री के आधार पर एफआईआर दर्ज करवाई गई।


पूर्व में चंद्रशेखर आज़ाद नगर तहसीलदार यशपालसिंह मुझाल्दा व व स्वाथ्य


झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा धड़ल्ले से अवैध क्लिनिक संचालित किए जा रहे है इन क्लीनिकों पर कई बार एस डी एम व बीएमओ द्वारा छापामार कार्यवाही कर मोके पर झोलाछाप द्वारा क्लिनिक पर ग्रामीणों का इलाज एलोपैथिक दवाइयों से करते पकड़ा गया और इनके क्लिनिक से जखीरे में एलोपैथिक दवाईयां भी जब्त की गई परन्तु आज तक इन झोलाछाप डॉक्टरों पर रहम करम के चलते कोई ठोस कार्यवाही नही हो सकी नही इन पर एफआईआर दर्ज करवाने का साहस स्वाथ्य विभाग नही कर सका। पत्रिका ने इन अवैध झोलाछाप डॉक्टरों के अवैध क्लिनिक, नर्सिंग होम के समाचारों को प्रमुखता से पूरे सबूत के साथ प्रकाशित किया था। मगर प्रशासन और स्वाथ्य अधिकारियों द्वारा नजर अंदाज कर जिला कलेक्टर को ये जवाब दे दिया गया कि झोलाछाप डॉक्टर पर हम एफआईआर करवा चुके है जिसका मामला कोर्ट में लंबित है ,हमे जबलपुर पेशी पर दौड़ना पड़ता है और झोलाछाप कोर्ट से स्टे ऑर्डर लेकर आ गया क्या 5 वी पास, 8 वी फेल को क्लिनिक संचालित करने के लिए मेडिकल काउंसिल भोपाल द्वारा मेडिकल प्रेक्टिस करने की अनुमति दी जा सकती है ? जो स्वाथ्य विभाग के डिग्रीधारी अधिकारी जिला कलेक्टर को इनकी कमजोरी दिखाकर इन झोलाछाप डॉक्टर का मार्ग दर्शन निकाल देते है जिससे ये ग्रामीणों का खून चूस कर एलोपैथिक दवाइयों से खुलेआम इलाज कर क्लीनिकों पर बेड लगाकर बोटल, इंजेक्शन ,लगाकर धड़ल्ले से इलाज कर उनसे मोटी राशि वसूल कर फलफूल रहे है।


 


झोलाछाप कार्तिक मंडल के यहां बुधवार को राजस्व विभाग व स्वाथ्य विभाग की सयुक्त कार्यवाही कर कार्तिक मंडल के यहां से अवैध रूप से एलोपैथिक दवाइयां,फर्जी डिग्री,जब्त होने पर कार्तिक मंडल के खिलाफ एफआईआर के लिए बीएमओ को निर्देश दिए थे । झोलाछाप कार्तिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। नगर में अवैध चल रहे कार्यो पर सख्त कार्यवाही के लिए विशेष टीम बना दी गई है। 


राकेश परमार


 एस डी एम चंद्रशेखर आज़ाद नगर


फ़ोटो 01 झोलाछाप कार्तिक मंडल के क्लिनिक पर छापामार कार्यवाही के दौरान डिग्री चेक करते एस डी एम परमार।


फ़ोटो 02 स्वाथ्य विभाग की ओर से डॉ राहुल जायसवाल जब्त एलोपैथिक दवाइयों की सूची बनाकर कार्यवाही करते।


फ़ोटो 03 झोलाछाप कार्तिक मंडल से पंचनामे पर हस्ताक्षर करवाते डॉ राहुल जायसवाल।



टिप्पणियाँ