सनावद का युवक डूबा ओंकारेश्वर मे, 24 घंटे बाद मिला शव

ओकारेश्वर ( नि प्र ) सनावद के युवक की नर्मदा में डूबने से हुई मौत 24 घंटे के बाद पानी में तैरता मिला पुलिस ने परिजनों को बुलाकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा मांधाता पुलिस विवेचना में जुटी प्राप्त जानकारी के अनुसार सनावद का युवक 14 नवंबर को ओकारेश्वर के अभय घाट पर देखा गया था जो मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा युवक के परिजनों ने बताया शादी नहीं हुई थी ओकारेश्वर कब और क्यों आया पता नहीं सूचना मिलने पर पता चला कि नर्मदा में डूबा है युवक की लाश मिलने के बाद जेब में पड़े परिचय पत्र से शिनाख्त होने पर पुलिस ने परिजनों को बुलाया ओकारेश्वर के नागर घाट (अभय घाट) पर सनावद जिला खरगोन के युवक के डूबने से हुई मौत पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों को दी सूचना दी तीर्थ नगरी ओकारेश्वर के अभय नागर घाट पर 15 नवंबर को सुबह युवक के डूबने की सूचना मिलने पर गोताखोर के माध्यम से तलाश की गई किंतु 24 घंटे के बाद कम पानी होने से युवक की लाश नर्मदा में तैरने की सूचना मिली। थाना मांधाता में पदस्थ एसआई यादव ने बताया कि मृतक की शिनाख्त मुबारिक पिता आशिक उम्र 22 वर्ष बताई गई मृतका के जेब से आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज पर तैनाती के बाद परिजनों को सूचना दी गई। डॉं रवि वर्मा ने कहा कि मृतक का पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया गया है। उल्लेखनीय है कि नर्मदा नदी में कम ज्यादा पानी होने से फिसलने के कारण आए दिन घटना घटित हो रही है बांध परियोजना एनएचडीसी के द्वारा पानी का लेवल बराबर नहीं होने के कारण घाटों पर कई अधिक जमा होने से पैर फिसलने की कई घटनाएं घटित हो चुकी है कई परिवार के लोग हर समय काल का ग्रास बन चुके हैं ओकारेश्वर के सिविल अस्पताल के पास मर चूरी रूम क्षतिग्रस्त होने से शव को पोस्टमार्टम करने में काफी असुविधा होती है नागरिकों ने पोस्टमार्टम कक्षा नवीन निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है



टिप्पणियाँ