पत्रकार संघ की मासिक बैठक संपन्न, कई जनहितैषी कार्यों की बनाई गई रुपरेखा

ओंकारेश्वर (निप्र) - ओंकारेश्वर नगर पत्रकार संघ की बैठक मंगल सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में रविवार को स्थानीय गजानन आश्रम में सम्पन्न हुई बैठक मे संगठन के विस्तार व कार्यशैलियों की समीक्षा के साथ-साथ युवा पत्रकार राकेश पुरोहित का पुष्पहार से स्वागत कर मिठाई खिलाकर सभी पत्रकारों द्वारा जन्मदिन मनाकर बधाई शुभकामनाएं दी गई | बैठक के अंत मे सहभोज का कार्यक्रम भी हुआ।


         उक्त बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव लिये गये जिसमें एनएचडीसी कंपनी द्वारा प्रतिवर्ष ओंकारेश्वर क्षेत्र में किन-किन प्रावधानों के अंतर्गत कितनी राशी ओंकारेश्वर पंचायत क्षेत्र में खर्च की जा रही है इस संबध में जानकारी एकत्रित की जायेगी। इसी के साथ ओंकारेश्वर नर्मदा स्नान के दौरान पानी में डूबकर होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगे इसके लिए विभागीय सहयोग लेकर कार्य किया जायेगा।बैठक में बिंदु वार चर्चा के दौरान यह विषय आया की हाल ही में देखने में आ रहा है की नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष के नाम का उपयोग फर्जी व्यक्ति या पत्रकार द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा हैं, इस बाबत तथ्यों को को संज्ञान में लेकर संगठन द्वारा वैधानिक कार्यवाई की जायेगी।संगठन द्वारा जन हितैषी कार्यों के लिये मांग ऊठाई जायेगी।


बैठक के अंत में वरिष्ठ पत्रकार राजेश चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।


          इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सतीश पुरोहित,राजेश चौहान,राधेश्याम राठौड़ एड्वोकेट मनीष पुरोहित,अजय भाटिया,गजेन्द्र अग्रवाल,देवेन्द्र चौकसे,चन्द्र शेखर चौहान संगठन के महासचिव मनोज त्रिवेदी सचिव प्रदिप ठाकुर उपाध्यक्ष अर्पण दुबे,योगेन्द्र पुरोहित सहित संघ के कैमरा मैन राहुल कीर उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ